-
दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में अपने स्टाइल से जलवे बिखेर रही हैं। इसके चलते सोशल मीडिया पर कंगना और दीपिका की कई सारी तस्वीरें सामने आ रही हैं। हाल ही में दीपिका और कंगना की रेड कार्पेट वाली तस्वीरें सामने आई थीं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक और क्रीम कलर के लाइट कलर वाले नेट गाउन पहन रेड कार्पेट जलवे बिखेरी नजर आई थीं। तस्वीरों में कंगना-दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। हाल ही में कान्स 2018 से कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें कंगना और दीपिका फॉर्मल्स में नजर आईं। दीपिका तो तस्वीरों में पर्पल कलर का सूट पहने दिखाई दीं। वहीं कंगना ने लाइट ब्राउन ब्लेजर में नजर आईं। देखें इन ग्लैमरस एक्ट्रेस का कमाल का टशन तस्वीरों में, (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं)
-
दीपिका पादुकोण ने पर्पल कलर का सूट पहना हुआ है। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
बोल्ड कलर के साथ इस लुक में काफी कॉन्फिडेंट लग रही हैं। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस पर ये कलर और ये स्टाइल काफी चट रहा है। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम) -
एक्ट्रेस कंगना ने इस दौरान रेड कलर का शाइनिंग आउटफिट पहना। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
दीपिका बेलबॉटम हाइवेस्ट डेनिम में काफी कूल नजर आ रही हैं। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
दीपिका और उनका स्माइलिंग फेस (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
दीपिका पादुकोण (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
फॉर्मल बोल्ड कंगना (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
कंगना रनौत (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)