-
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मॉडल अपनी तस्वीरों के चलते खूब चर्चा में है। मौली हिजिन्स नाम की मॉडल कैलीफॉर्निया में रहती हैं। 23 साल की मौकी के हाथ नहीं हैं। फिर भी वह मॉडलिंग कर रही हैं। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर मौली के 7,474 फॉलोअर्स हैं। मौली का एक हाथ सर्जिकल ऑपरेशन के जरिए बना है और दूसरा हाथ संपूर्ण नहीं है। मौली अपनी तस्वरों के साथ ऐसी बातें लिखती हैं जो लोगों को प्रोत्साहित करती हैं। उनकी ये बातें कहने का मकसद होता है कि आप जैसी भी हैं खुद को स्वीकारें। मौली कहती हैं, 'जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, वैसे वैसे मैं अब समझने लगी हूं कि मेरे लिए सबसे ज्यादा क्या सही है। मैं खुद पर भरोसा करना चाहती हूं। मैं बहुत कुछ चाहती हूं और ये भी जानती हूं कि मुझे कब रुकना है।' देखिए मौली की कुछ बेहतरीन तस्वीरें:-
-
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में तस्वीरें शेयर करने के साथ साथ मौली अच्छी-अच्छी बातें भी शेयर करती हैं।
-
मौली अपनी सभी फॉलोअर्स को खुद पर विश्वास करने की सीख देती हैं।
-
मौली की फोटो स्टोरीज उनके फॉलोअर्स के लिए काफी इंस्पिरेश्नल होती हैं।
-
अपने एक फोटो कैप्शन में मौली लिखती हैं कि अगर मैं किसी और के जैसी बनना चाहूं तो वह बहुत अच्छा होगा। ऐसा नहीं होना चाहिए। आप और मैं खूबसूरत होने से भी कुछ ज्यादा हैं।
-
अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए मौली लिखती हैं, 'मैं अपने लिए और दूसरों के लिए नर्म दिल वाली बनना चाहती हूं। मैं खुद के साथ एक लय में चलना चाहती हूं।'
-
आखिर में आपके सिवा आपको कोई और नहीं जानेगा। इसलिए खुद का सबसे बेहतरीन दोस्त बनना शुरू कीजिए। खुद पर विश्वास कीजिए और अपना रास्ता पहचानिए।'
-
एक और तस्वीर में मौली लिखती हैं, 'यह बहुत अजीब है। सिर्फ एक बालों को डाई कर लेने से आप में कितना बदलाव आता है। आपका एटीट्यूड और कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है।'
-
'मैं अपने आपको खोजने के अलग-अलग तरीके अपनाती हूं। मैं अपनी नाक पसंद नहीं करती लेकिन उसे छिदवाती हूं, मेरा पेट फ्लैट नहीं है लेकिन मैं क्रॉप टॉप पहनती हूं। मेरे हाथ उनमें मैं फिर भी नेल पॉलिश लगाती हूं और अंगूठियां भी पहनती हूं।'
-
'अपने सीधे हाथ पर मैंने बहुत ही खूबसूरत सा टैटू बनवाया हुआ है। हर कोई उसकी तरफ देखता है और आकर्षित होता है। मैं हॉट नहीं हूं क्योंकि मेरे पास एक हाथ है। लेकिन बावजूद इसके मैं हॉट हूं। शायद तुम मुझे डेट करना चाहो लेकिन मैं तुम्हें डेट नहीं करना चाहूंगी।'
-
मौली करीब 23 साल की हैं। वह कैलीफॉर्निया की रहने वाली हैं।
-
मौली का एक हाथ सर्जिकल ऑपरेशन के जरिए बना है और दूसरा हाथ संपूर्ण नहीं है।
-
-
