-
ब्रिटिश मॉडल क्लोय ऐलिंग को कोर्ट ने बुधवार को राहत दी। कोर्ट ने कहा कि उन्हें सेक्स के लिए बेचे जाने के मामले में सबूतों की पहचान के लिए इटली तक आने की जरूरत नहीं है। देह व्यापार के मामले में क्लोय को अगवा करने और बेचे जाने के केस में एक 30 वर्षीय पोलिश व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है।
-
कोर्ट ने आरोपी पक्ष के वकीलों द्वारा की गई उस मांग को ठुकरा दिया है जिसमें उन्हें इटली आकर सबूत पेश करने की बात कही गई थी।
-
इसके बजाए इटली की पुलिस उन चीजों को कोर्ट के सामने पेश करेगी जो उन्होंने पुलिस के समक्ष रखी हैं।
-
मॉडल के वकील फ्रेंसिस्को पीस ने कहा- वह अब दोबारा ना तो इटली वापस नहीं जाना चाहती है और ना ही किडनैपर का चेहरा देखना चाहती हैं।
-
बिकिनी मॉडल ने बताया कि उन्हें एक फोटोशूट के बहाने मिलन स्टूडियो बुलाया गया था और फिर नशीला पदार्थ देकर कैनवास में लपेट दिया गया। इसके बाद उन्हें एक फार्म हाउस में ले जाया गया।
-
मॉडल ने बताया कि किडनैपरों ने उन्हें तकरीबन 2 करोड़ रुपए में बेचने जा रहे थे।
-
मॉडल ने बताया कि उनका हर पल हर घंटा खौफ में बीता है।
-
क्लोय के मामले में अभी जांच चल रही है और जल्द ही कोर्ट इस बात का फैसला करेगा कि उनके द्वारा लगाए गए आरोप असल हैं, या यह महज एक पब्लिसिटी स्टंट है।
-
-
(All Photo's Source: Model Official Instagram Account)