-
'ब्रह्मास्त्र' एक्टर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को देर रात साथ डिनर पर जाते देखा गया। इस दौरान आलिया और रणबीर के साथ डायरेक्टर आयान मुखर्जी और प्रोड्यूसर करण जौहर भी साथ थे। दरअसल, आलिया और रणबीर फिल्म की शूटिंग का फर्स्ट शड्यूल बुल्गारिया में पूरा कर चुके हैं। अब इसके बाद रणबीर और आलिया फिल्म की आधी शूटिंग के हिस्से पर काम करने की तैयारी में हैं। फिलहाल रणबीर अपनी फिल्म 'संजू' और आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म 'राजी' के प्रमोशन में बिजी हैं। आलिया जब रणबीर के साथ डिनर के लिए पहुंचीं तो इस दौरान उन्होंने कूल फ्लॉवरिंग लॉन्ग मेक्सी पहनी हुई थी। वहीं रणबीर भी ब्लू एंड ब्लैक चैक शर्ट में नजर आए थे। देखिए आलिया रणबीर, आयान और करण की तस्वीरें (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला):-
-
डिनर के लिए रणबीर के साथ बाहर आईं आलिया भट्ट (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
ब्रह्मस्त्र स्टार्स आलिया और रणबीर कपूर (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
खबर है कि फिल्म में आलिया और रणबीर के साथ मौनी रॉय भी हैं। (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
प्रोड्यूसर करण जौहर , आलिया रणबीर की फिल्म में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस मौनी भी नजर आएंगी। (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
आयान मुखर्जी, इसके चलते तीनों स्टार्स ने इस फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया में की। (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)