-
बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में आई फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। पूरी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के आसपास नजर आती है। जबकि एमी जैक्सन और लारा दत्ता ने भी इस फिल्म उनका बखूबी साथ दिया है।
-
शुक्रवार को रिलीज के दिन इस फिल्म ने लगभग 21 करोड़ (20.67 करोड़) की कमाई थी, जबकि शनिवार को अक्षय की 'सिंह इज ब्लिंग' ने लगभग 15 करोड़ (14.50 करोड़) की कमाई की।
-
इस तरह से अभी तक बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 35.17 करोड़ की कमाई कर ली है।
-
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रविवार को छुट्टी होने की वजह से यह फिल्म वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।<br/><br/>हालांकि सौ करोड़ के क्लब में यह पहुंचेगी या नहीं इसका पता तो आगामी दिनों में चल सकेगा।