-
Bollywood Vs Tollywood: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। दोनों इंडस्ट्री के सितारे भी एक दूसरे पर कई ऐसे बयान दे चुके हैं जो शायद वो ना देते तो ही ठीक रहता।
-
साउथ सिनेमा ने पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म किया है। वहीं 2023 से पहले के तीन चार साल बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहे। हालांकि इस साल ‘पठान’ से जो सिलसिला शुरू हुआ वह ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों से होते हुए ‘जवान’ तक जारी है। इस साल बॉलीवुड की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया।
-
साउथ सिनेमा के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा है। अब वह खास रणनीति पर काम कर रहा है। दरअसल ऐसा कई वाकयों को मिलाकर कहा जा सकता है। साउथ की फिल्मों ने सीधे बॉलीवुड को टक्कर देने का मन बना लिया है।
-
लोकेश नागराजन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लियो’ को ‘गणपत’ के साथ रिलीज किया गया। दोनों फिल्मों की टक्कर में गणपत का बुरा हाल हुआ।
-
इसी तरह सनी देओल की ‘गदर 2’ के साथ रजनीकांत की ‘जेलर’ रिलीज हुई। यहां पर दोनों फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया। हालांकि जेलर रिलीज ना होती तो ‘गदर 2’ और ज्यादा कमाई करती।
-
शाहरुख खान की ‘डंकी’ 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। प्रभास की फिल्म ‘सालार’ को भी इसी दिन रिलीज किया जा रहा है। इसके बाद साल 2024 में ‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होनी तय हुई तो ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने भी अपनी फिल्म के लिए वही तारीख चुन ली।
-
इन सब मामलों को देख कर आसानी से कहा जा सकता है कि साउथ सिनेमा खास रणनीति के तहत बॉलीवुड से टक्कर ले रहा है। इन बातों के अलावा साउथ ने एक रणनीति यह भी अपनाई है कि वह फिल्मों में बॉलीवुड एक्टर्स को भी कास्ट कर रहा है। ना सिर्फ कास्ट कर रहा है बल्कि अहम किरदार भी दे रहा है।
-
‘लियो’ में संजय दत्त महत्वपूर्ण रोल में दिखे हैं। इससे पहले वह ‘केजीएफ’ में भी दमदार किरदार में नजर आए थे। ‘आरआरआर’ में आलिया और अजय देवगन जैसे स्टार्स को रखा गया तो वहीं ‘वलीमई’ में हुमा कुरैशी फीमेल लीड में दिखी थीं।
-
साउथ सिनेमा समझ चुका है कि अगर बॉलीवुड को टक्कर देना है कि फ्रंटफुट पर खेलना होगा। इसके साथ ही उत्तर भारत के दर्शकों को अट्रैक्ट करने के लिए बॉलीवुड स्टार्स को भी अहम किरदार देने होंगे।