-

हिंदी फिल्म जगत में थोड़े ही समय में अपनी अलग पहचान बना चुकीं तापसी पन्नू बॉलीवुड की अगली सनसनी हो सकती हैं। आइये जानते हैं इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री के बारे में कुछ रोचक तथ्य। (source- social media)
-
तापसी पन्नू
-
तापसी दक्षिण भारत में ही नहीं रुकीं। उन्होंने मुंबई का रुख किया 2013 में डेविड धवन अपनी फिल्म 'चश्मेबद्दूर' के लिए बिल्कुल प्रीति जिंटा जैसी, किसी चुलबुली युवा अभिनेत्री की तलाश में थे। तब किसी ने उन्हें तापसी का नाम सुझाया। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन इससे तापसी को कुछ और काम मिल गया। (source- social media)
-
अभिनेत्री तापसी के बुलंद हौसले और एक्टिंग के हुनर ने उन्हें एक नया मुकाम दिया और 'बेबी', 'पिंक', 'द गाज़ी अटैक' जैसी फिल्मों में उम्मीद से बेहतर काम करके उन्होंने लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली। (source- social media)
-
फिल्म 'पिंक' में उन्होंने मीनल की भूमिका निभाई थी जिसमें एक्शन से ज्यादा रिएक्शन था। इसमें उनका कोई बड़ा संवाद नहीं था लेकिन कुछ दृश्यों में अपने अभिनय और भावुकता से जान डाल दी थी। अदालती कार्यवाही पर आधारित फिल्म 'पिंक' में उन्होंने यौन प्रताडऩा की शिकार लड़की का किरदार निभाया और अमिताभ बच्चन जैसे कद्दावर अभिनेता के सामने भी वह कहीं से फीकी नहीं पड़ीं। (source- social media)
-
कुछ ही समय पहले 'पिंक' की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में रखी गई थी और सभी कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया था । इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 'पिंक' के सभी कलाकारों के साथ फिल्म देखी और कलाकारों उनकी एक्टिंग को खूब सराहा। इस मौके पर सभी कलाकारों का सम्मान भी किया गया। एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर कीं थी। (source- social media)
-
'बेबी' फिल्म में विदेशी खुफिया एजेंट की उनकी भूमिका छोटी बेशक थी, लेकिन खासी प्रभावशाली रही और उन्होंने 'बेबी' में एक अलग छाप छोड़ी। (source- social media)
-
खबरों के मुताबिक नीरज पांडे ने 'बेबी' फिल्म के निर्देशन के दौरान ही अपने दिमाग में उसी शृंखला की अगली फिल्म 'नाम शबाना' की पटकथा रचनी शुरू कर दी। (source- social media)
-
हाल ही में आई 'द गाज़ी अटैक' के फिल्म के लिए भी उन्हें समीक्षकों की बहुत वाहवाही मिली। (source- social media)
-
बॉलीवुड में अभिनेत्री तापसी पन्नू की पहचान पुख्ता होती जा रही है। (source- social media)
-
इसके साथ ही वह उन अदाकारों की जमात में शामिल होती जा रही हैं, जो किसी फिल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखने और किसी बड़े नाम का सहारा नहीं होने के बावजूद एक मुकाम हासिल कर चुके हैं। (source- social media)
-
'रनिंग शादी' फिल्म में तापसी की भूमिका अमृतसर की एक सरदारनी की है जो हटकर शादी कराने वाली कंपनी चलाती है। असल जिंदगी में तापसी का खुद भी वेडिंग प्लानिंग का कारोबार है, जिसे वह अपनी बहन शगुन और एक दोस्त के साथ मिलकर चलाती हैं। (source- social media)