-

बॉलीवुड की दुनिया में कुछ ऐसे स्टार किड्स भी हैं जिन्होंने जानबूझकर लाइमलाइट से दूर रहने का फैसला कर लिया है। इनके इस स्टेप्स से इनके बॉलीवुड फैमिली को कोई परेशानी नहीं हैं कि उन्होंने अपनी राह अकेली ही चुनी है। जानते हैं कौन हैं ये सेलेब किड्स पर जिन्होंने बॉलीवुड की इस ग्लैमर इंडस्ट्री को न कह दिया। (Source- social media)
-
अमिताभ और जाया बच्चन की बड़ी बेटी श्वेता नंदा बच्चन ग्लैमर की इस दुनिया से कुछ हद तक दूर ही रही। वैसे तो श्वेता ने कई बार मॉडल के तौर पर काफी रैंप वाक किया है लेकिन उन्होंने एक्टिंग को एक प्रोफेशन के तौर पर कभी भी सीरियसली नहीं लिया। (Source- social media)
-
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की छोटी बेटी अहाना देओल ने भी बॉलीवुड में कभी आने का मन नहीं बनाया। वो अपनी माँ हेमा मालिनी की तरह ट्रेन्ड ओडिसी डांसर हैं। इतना ही नहीं अब अहाना शादी कर अपनी दुनिया में सेटल चुकी हैं। (Source- social media)
-
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बड़ी बेटी रिद्धिमा कपूर को हमेशा से डिजाइनिंग में अपना करियर शुरू करना था। इसलिए जब उनकी कजिन बॉलीवुड में अपने एक्टिंग के जलवे बिखेर रही थी तब उन्होंने इस लाइमलाइट से दूर रहना चुना। रिद्धिमा कपूर ने ज्वैलरी डिजाइन को करियर के रूप में चुना। आज ज्वैलरी डिजाईन के क्षेत्र में उनका जाना माना नाम है। (Source- social media)
-
फिल्म अभिनेता संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त, उनकी मां ऋचा के देहांत के बाद वो अपने नाना-नानी के साथ न्यूयॉर्क में रहती हैं। उन्होंने अपनी क्रिमिनल जस्टिस की पढ़ाई पूरी कर ली है लेकिन लगता है त्रिशाला को बॉलीवुड में एंट्री लेने का मूड नहीं हैं इसलिए फिलहाल वो न्यूयॉर्क में रहकर अपने हेयर और नेल्स बिजनेस को ऊचाईयों पर पंहुचा रहीं हैं। (Source- social media)
-
बोनी कपूर और मोना कपूर की बेटी अंशाला कपूर एक्टर अर्जुन कपूर की लाडली बहन हैं। अंशाला ने बरनार्ड कॉलेज, कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है लेकिन लगता हैं वो भी बॉलीवुड की इस चकाचौंध से दूरी बना चुकी हैं। (Source- social media)
-
सैफ अली खान की सोहा अली खान के अलावा एक और बहन सबा अली खान है। सबा लाइमलाइट से काफी दूर ज्वैलरी डिजाईन बिजनेस में काफी मशरूफ रहती हैं जिसके चलते वो अमूमन पार्टियों में भी कम दिखाई देती हैं। (Source- social media)