बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता आयुष्मान खुराना की जोड़ी फिर यामी गौतम के साथ नजर आएगी। आयुष्मान खुराना ने यामी गौतम के साथ अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म 'विक्की डोनर' से की थी। आयुष्मान ने फिल्मों में अभिनय के साथ ही प्लेबैक सिंगिंग भी की है। वह 'पानी दा रंग', 'ओ हीरिये' और 'मिट्टी दी खुशबू' जैसे हिट गाने दे चुके हैं। जल्द ही वे अपना गाना लेकर आने वाले हैं जिसमें वह एक बार फिर यामी गौतम के साथ नजर आ सकते हैं। आयुष्मान के अब तक के सभी गाने पंजाबी में थे, लेकिन इस बार उनका ये गाना हिंदी में होगा। आयुष्मान ने कहा कि मुझे लगता है कि प्यार के बिना कोई सॉन्ग नहीं होता है और ये हमेशा काम करता है। इसलिए यहीं सॉन्ग की थीम है और गाने के बोल हैं 'यहीं हूं मैं कहीं ना गया तुझे छोड़ के'। इस बार रोचक कोहली के साथ मैं को-कंपोजर और को-लिरिसिस्ट हूं। -
आयुष्मान ने कहा कि हमें अभी वीडियो शूट करना है। हम शूटिंग के लिए अभी पहाड़ों या बीच पर विचार कर रहे हैं। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शूटिंग करेंगे। ये यामी के साथ एक मिनी रीयूनियन होगी।
