-
बॉलीवुड इंडस्ट्री में रीमेक का चलन सालों से चला आ रहा है। साउथ की फिल्मों का बॉलीवुड रीमेक अक्सर हर साल लोगों को देखने के लिए मिल जाता है। आज हम जिन दो फिल्मों की बात करने जा रहे हैं वो तेलुगु फिल्म ‘कटकटाला रुद्रैया’ की रीमेक है। (Still From Film Jyoti Bane Jwala)
-
बॉलीवुड इंडस्ट्री ने इस साउथ इंडियन फिल्म की दो फिल्में बना दी और दोनों 1980 में ही रिलीज की गई। हैरान करने वाली बात ये है कि फिल्म की कहानी के साथ इसके कुछ कास्ट भी सेम थे। (Still From Film Jyoti Bane Jwala)
-
यहीं नहीं फिल्म के नाम भी सेम सेटर से शुरू होते हैं। इनमें से एक फिल्म का नाम ‘ज्योति बने ज्वाला’ और दूसरी फिल्म का नाम ‘ज्वालामुखी’ है। दोनों फिल्में आस-पास ही शूट भी हो रही थीं। (Still From Film Jwalamukhi)
-
इन फिल्मों में काम करने वाले 3 स्टार्स दोनों फिल्म में शामिल थे। दोनों ही फिल्मों में तीन कलाकारों ने सेम भूमिका भी निभाई। इन कलाकारों के नाम है विनोद मेहरा, वहीदा रहमान और कादर खान। (Still From Film Jyoti Bane Jwala)
-
हालांकि फिल्म ‘ज्योति बने ज्वाला’ में जीतेंद्र मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं ‘ज्वालामुखी’ में शत्रुघ्न सिन्हा लीड रोल में दिखाई दिए। ये दोनों फिल्में एक ही साल यानी 1980 में ही रिलीज हुई थीं। (Still From Film Jyoti Bane Jwala
-
हालांकि इन दोनों फिल्म की रिलीज डेट अलग-अलग थी। फिल्म ‘ज्योति बने ज्वाला’ 6 जून 1980 में रिलीज हुई थी। वहीं, ‘ज्वालामुखी’ 26 दिसंबर 1980 को रिलीज हुई। इनमें से एक फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी तो दूसरी फ्लॉप। (Still From Film Jwalamukhi)
-
पहले रिलीज हुई फिल्म ‘ज्योति बने ज्वाला’ ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। वहीं ‘ज्वालामुखी’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई थी। (Still From Film Jyoti Bane Jwala)
-
विनोद मेहरा जब ज्वालामुखी के साथ ज्योति बने ज्वाला में भी काम कर रहे थे तो अक्सर उनसे निर्देशक प्रकाश मेहरा उनसे पूछा करते थे कि दूसरे सेट पर क्या हो रहा है। (Still From Film Jyoti Bane Jwala)
-
एक इंटरव्यू में विनोद ने बताया था कि जब उन्होंने ज्वालामुखी साइन की थी तो उन्हें अपनी भूमिका के बारे में संक्षेप में पता था। वहीं जब उन्होंने ज्योति बने ज्वाला को साइन किया तो उन्होंने इसका निर्णय पूरी तरह से जीतेंद्र और निर्देशक पर छोड़ दिया था। (Still From Film Jwalamukhi)
(यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी संग ‘गब्बर’ के बेटे ने किया था डेब्यू,फ्लॉप रहा करियर, जानिए अब कहां हैं शादाब)