
हमेशा की तरह इस बार भी बॉलीवुड में महिला केंद्रित फिल्मों का कुछ खास कलेक्शन है। लेकिन 2017 की इन फिल्मों में कहानी को लेकर जबरदस्त काम किया गया है। खबर आ रही है कि ये फिल्में पर्दे पर कमाल दिखायेंगी। आगे देखें महिलाओं पर मुख्य केन्द्रित फिल्में- बेगम जान बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन की इस फिल्म में सन् 1947 की कहानी को मुख्य आधार बनाया गया है। इस फिल्म में विद्या बालन चकलाघर चलाने वाली बनी हैं। नाम शबाना बॉलीवुड में उभरती अभिनेत्री तापसी पन्नू केन्द्रित यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' की प्रीक्वल है। जिसमें तापसी पन्नू बेहतरीन एक्शन करते हुए नजर आयेंगी। अनारकली ऑफ आरा प्रेम रतन धन पायो फेम स्वरा भास्कर केन्द्रित यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो नाच- गाना करके अपना गुजर बसर करती है, लेकिन वह उस वक्त पीछे नहीं रहती, जब एक आदमी उसके साथ गलत हरकतें करने की कोशिश करता है। हसीना फेमस अभिनेत्री श्रद्धा कपूर केन्द्रित यह फिल्म डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की कहानी पर बनी है। फिल्म में हसीना का मुख्य किरदार श्रद्धा निभायेंगी। सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म दंगल फेम ज़ायरा वसीम केन्द्रित फिल्म है। फिल्म में आमिर खान कैमियो में नजर आएंगे। -
निर्देशक हंसल मेहता निर्देशित फिल्म सिमरन में कंगना रनौत मुख्य रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना का रोल एक डायवोर्सी का है।