-
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से की थी। जिसके बाद रानी मुखर्जी ने कई सुपरहिट फिल्में दी। रानी की पहली फिल्म तो फ्लॉप रही, लेकिन साल 1998 में आमिर खान के साथ फिल्म 'गुलाम', 'शाहरुख खान' के साथ कुछ कुछ होता है फिल्म सुपहहिट साबित हुईं, इन्ही फिल्मों के कारण रानी मुखर्जी को फिल्म जगत में एक अलग पहचान मिली। रानी मुखर्जी का नाम ऐसी एक्ट्रेसेस में शामिल हैं जिन्होंने बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ काम किया है। सलमान खान के साथ फिल्म चोरी-चोरी चुपके चुपके और हैल्लो ब्रदर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 'तारा रम पम', 'लागा चुनरी में दाग', 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक', 'लक बाई चांस', 'दिल बोले हड़िप्पा' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनला चुकी रानी ने साल 2014 में जानेमाने फिल्मकार आदित्यचोपड़ा से शादी की। रानी को आदित्य से एक बेटी आदिरा भी है। करीब 4 साल के बाद रानी अपनी अपकमिंग फिल्म 'हिचकी' से कमबैक करने जा रही हैं। फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी। आज हम आपको बता रहे हैं रानी मुखर्जी से जुड़े कुछ अनकहे किस्से- (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
रानी ऐसी पहली भारतीय सिनेमा स्टार है जिन्हें फिल्म 'हम तुम' के लिए फिल्यफेयर अवॉर्ड दिया गया था और साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'युवा' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग स्टार का अवॉर्ड दिया गया था।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
रानी का नाम उन अभिनेत्रियों में शामिल है जिनकी फिल्मों को ऑस्कर में एंट्री मिल चुकी है। साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'हे राम' और साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'पहेली' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
रानी मुखर्जी को 10 वीं क्लास में ही पहली फिल्म का ऑफर मिला था, हालांकि रानी के पिता ने ऑफर यह कहकर ठुकरा दिया था कि रानी अभी बहुत छोटी हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
रानी मुखर्जी आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'लगान' और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई एमएमबीबीएस' के लिए पहली पसंद थी।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
रानी मुखर्जी ने हॉलीवुड इरफान खान स्टारर फिल्म 'नेमसेक' का ऑफर ठुकरा दिया था, क्योंकि वह फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' की शूटिंग में बिजी थी। जिसके बाद 'नेमसेक' तब्बू को ऑफर की गई थी।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
रानी की फिल्म 'हिचकी' का एक एक दृश्य। फिल्म में रानी नैना माथुर की भूमिका में हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
रानी मुखर्जी एक प्रोफेशनल उड़ीसी डांसर भी हैं। (फोटो सोर्स- उड़ीसा सन टाइम)