-
बॉलीवुड कलाकारों के स्टारडम और फिल्मी दुनिया की चकाचौंध को देख ज्यादातर लोग उनकी तरह जीने के सपने देखते हैं। उन्हें लगता है कि ये एक्टर बड़ी आराम भरी जिंदगी जीते हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। लेकिन आज ये एक्टर जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उसके पीछे की कहानी बेहद कम लोगों को ही पता है। कई ऐक्टर तो ऐसे भी हैं जिनका बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई लेना देना ही नहीं था लेकिन आज वह बॉलीवुड के जाने माने सितारों में शुमार हैं। बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए इन एक्टर्स ने जमकर स्ट्रगल भी की है। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ फिल्मी सितारों के बारे में जिन्हें इस मुकाम पर आने से पहले काफी स्ट्रगल करनी पड़ी।
-
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की। आज उनके पीछे दुनिया दीवानी है लेकिन दिल्ली का ये लड़का स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखता था। एक चोट लगने की वजह से उन्हें स्पोर्ट्स से दूर होना पड़ा। इसके बाद शाहरुख ने दिल्ली में रेस्टोरेंट बिजनेस में हाथ आजमाया। वह कॉन्सर्ट अटेंडेंट और मुंबई के सिनेमा हॉल की टिकट भी बेच चुके हैं। शाहरुख को उनकी स्ट्रग्ल के दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म पर भी सोना पड़ा था। उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी धारावाहिक फौजी से हुई। इसके बाद काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें पहली फिल्म मिली।
-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी फिल्मों में आने से पहले काफी स्ट्रगल की। जब वह इलाहाबाद से मुंबई आए तब उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी। वह काफी समय तक मरीन ड्राइव पर रात बिताया करते थे। आज उनकी आवाज की दुनिया दीवानी है लेकिन एक समय था जब उनकी आवाज की वजह से ही उन्हें रेडियो कंपनी ने रिजेक्ट कर दिया था। इनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी थी।
-
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्मों में ये मुकाम हासिल करने से पहले काफी स्ट्रगल की है। उन्होंने बैंकॉक में एक वेटर के रूप में काम किया। इसके बाद एक दिन उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला। मॉडलिंग के बाद अक्षय को फिल्म सौगंध में कास्ट किया गया।
-
रणदीप हुड्डा आज बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक माने जाते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रणदीप ने भी अक्षय की तरह पहले वेटर का काम किया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में एक चाइनीज रेस्टोरेंट में वेटर के रूप में काम करना पड़ा था। रणदीप अपनी पॉकेटमनी के लिए टैक्सी भी धुला करते थे। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कया और एक थियेटर ग्रुप से जुड़ गए। रणदीप को निर्देशक मीरा नायर ने अपनी फिल्म मॉनसून वेडिंग में पहला ब्रेक दिया।
-
बॉलीवुड की क्वीन बनने से पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी जमकर स्ट्रगल की। उनके परिवार में कोई नहीं चाहता था कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ें। लेकिन कंगना ने मॉडल बनने के लिए घर छोड़ दिया। इसके बाद कुछ समय तक उन्होंने थियेटर ग्रुप को भी ज्वॉइन कर लिया। कंगना को उनका पहला ब्रेक 2006 में फिल्म गैंगस्टर से मिला।
-
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मों में कदम रखने से पहले काफी स्ट्रगल की। उन्होंने दिल्ली के एनएसडी में एक्टिंग सीखने के दौरान अपनी आर्थिक हालत को देखते हुए चौकीदार के रूप में भी काम किया। नवाज ने एक केमिस्ट के रूप में भी काम किया है। उन्हें पहला ब्रेक 1999 में फिल्म सरफरोश में मिला, लेकिन फिल्म में वह कुछ सेकंड के लिए ही नजर आए थे। (All Photos Source: Instagram)