-
दर्शक अपने चहेते फिल्मी सितारों के बारे में हर एक बात जानना चाहते हैं। वह उनसे जुड़ी आदतों को लेकर भी काफी एक्साइटेड रहते हैं। लेकिन कई बार उन्हें उनके चहेते एक्टर की कुछ बुरी आदतों का पता नहीं होता है। वह नहीं जानते हैं कि उनका चहेता स्टार रील लाइफ और रियल लाइफ में काफी अलग है। बॉलीवुड में ऐसे कई फेमस एक्टर हैं जिन्हें शराब पीने और सिगरेट पीने की बेहद गंदी लत होती है। कई बार उन्हें इससे नुकसान भी पहुंचता है लेकिन वह इन आदतों को छोड़ ही नहीं पाते हैं। चलिए आज जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही चेन स्मोकर्स के बारे में जो कुछ भी छोड़ सकते हैं लेकिन सिगरेट नहीं।
-
सबसे पहले हम बात करते हैं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की, जिन्हें दर्शक बेहद पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख एक चेन स्मोकर हैं। उन्हें सिगरेट पीने की इतनी लत है कि वह इसके बिना रह ही नहीं पाते हैं। वह दिन भर में कम से कम चार डिब्बी सिगरेट पीते ही हैं। कई बार उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं।
-
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की शराब और सिगरेट पीने की इस खराब लत के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। उन्हें कई बार पब्लिक प्लेस में स्मोक करते देखा जा चुका है। वह भी फिल्म इंडस्ट्री के एक चेन स्मोकर हैं। अक्सर पार्टी के दौरान संजय की स्मोक करते फोटो वायरल होती है। (Photo Source: Instagram)
-
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के एक चेन स्मोकर हैं। वह कई बार इस बात का खुलासा भी कर चुके हैं कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ने की कोशिश की है। लेकिन उनसे नहीं हो पाया। यहां तक की उनकी बेटी भी इसमें उनकी मदद करने की कोशिश कर चुकी हैं लेकिन वह भी फेल हो गईं। पब्लिक प्लेस में स्मोकिंग करने की वजह से उन्हें कई बार फाइन भी देना पड़ा है। (Photo Source: Instagram)
-
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान भी एक चेन स्मोकर हैं। वह तो कई बार सिगरेट पीते कैमरे में भी कैप्चर हो चुके हैं। सलमान अपनी इस बुरी आदत से परेशान हैं लेकिन वह इसे पूरी तरह से छोड़ नहीं पा रहे हैं। सलमान तो अपनी इस आदत की वजह से कई बार अस्पताल में एडमिट भी हो चुके हैं। सलमान की स्मोक करते कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
-
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की इमेज दर्शकों के सामने काफी अच्छी हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वह भी एक चेन स्मोकर हैं। वह शूटिंग के दौरान सिगरेट पिए बिना रह ही नहीं पाते हैं। उन्होंने फिल्म गुजारिश की शूटिंग के दौरान लगातार स्मोकिंग की थी। (Photo Source: Instagram)
-
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को भी स्मोकिंग की लत है। उनकी इस खराब आदत की वजह से वह कई बार एडमिट भी हो चुके हैं। सैफ को इसकी वजह से 2007 में हॉस्पिटल में एडमिट भी करना पड़ा था। जिसके बाद से उन्होंने सिगरेट पीना कुछ कम किया है। (Photo Source: Instagram)
-
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी एक चेन स्मोकर हैं। वह स्मोकिंग किए बिना रह ही नहीं पाते हैं। कुछ समय पहले तो वह एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ भी स्मोक करते नजर आए थे। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। वहीं कैटरीना जब उनके साथ रिलेशनशिप में थीं तब वह भी रणबीर की इस खराब आदत को छुड़ाने की कोशिश कर चुकी हैं लेकिन वह भी फेल हो गईं। (Photo Source: Instagram)
-
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर वाह वाही पाने वाले एक्टर इरफान खान को भी सिगरेट पीने की लत है। वह काम के दौरान लगातार स्मोक करते हैं। इरफान खुद भी अपनी इस आदत से परेशान हैं। (Photo Source: Instagram)
