-

ऑस्कर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित हुई ‘लॉयन’ में काम कर चुके भारतीय बाल अभिनेता सनी पवार इस किरदार के बाद बेहद चर्चित हो गया है। प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद अब यह नन्हा कलाकार भी विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहा है। (source- social media)
-
हाल ही में महज 8 साल के इस नन्हे प्रतिभाशाली कलाकार सनी पवार ने अपने को-स्टार देव पटेल (भारतीय मूल के अभिनेता) के साथ ऑस्कर्स में अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। (source- social media)
-
ऑस्कर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित हुई ‘लॉयन’ में सनी ने सरू ब्रायरली (शेरू) के बपचन का रोल निभाया है। वहीं बड़े सरू का किरदार में देव पटेल हैं, जबकि उनके निकोल किडमैन और डेविड वेन्हम उनके ऑस्ट्रेलियन माता-पिता की भूमिका में हैं। (source- social media)
-
सनी मुंबई के कलीना इलाक़े में रहता है और कक्षा 3 का छात्र है। लॉयन में नन्हे सरू के किरदार के लिए सनी का चुनाव डेढ़ साल पहले देशभर में 2000 बच्चों के बीच किया गया था। ऑडिशन मुंबई और पुणे में हुए थे। (source- social media)
-
खबरों के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक गार्थ डेविस को सनी के साथ काफी मेहनत करनी पड़ी थी। सेट पर उसे सींस और इमोशंस समझाने के लिए डेविस साइन लैंग्वेज का इस्तेमाल करते थे। लॉयन के पहले हाफ़ में ज़्यादातर सनी का किरदार ही है, लिहाज़ा हिंदी में डायलॉग्स बोलने में उसे ज़्यादा दिक्कत नहीं आई। सनी ने फ़िल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश, कोलकाता और ऑस्ट्रेलिया में की। (source- social media)
-
ऑस्कर अवॉर्ड्स के मंच पर अपने नन्हे क़दमों की छाप छोड़ने के बाद सनी घर आ गया है। बुधवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस बेहद प्रतिभाशाली बाल कलाकार सनी का ज़ोरदार स्वागत किया गया। नन्हे सेलेब्रिटी सनी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर परिवार के लोगों और रिश्तेदारों के अलावा मीडिया की भारी भीड़ जमा थी। (source- social media)
-
सनी के दादा भीमा पवार ने हार पहनाकर उसका स्वागत किया और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान मीडिया पर्संस ने सनी से कुछ सवाल भी किए, जिनके उसने जवाब दिए। एक सवाल के जवाब में सनी ने कहा कि ऑस्कर सेरेमनी में शामिल होकर उसे बहुत अच्छा लगा और उसे मज़ा आया। सनी को एक्टिंग रास आने लगी है। एक और सवाल के जवाब में नन्हे कलाकार ने कहा कि वो अपनी पढ़ाई और एक्टिंग जारी रखेगा। (source- social media)
-
मुंबई वापस के बाद शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और युवानेताआदित्य ठाकरे ने भी सनी और उसके परिवार से मुलाक़ात की। (source- social media)
-
हाल ही में 89वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भी सनी अपने पिता दिलीप पवार के साथ शामिल हुआ था। समारोह के दौरान होस्ट जिम्मी किमेल के साथ सनी की मस्ती ने वहां मौजूद सेलेब्रिटीज़ को भी खूब प्रभावित किया। (source- social media)
-
आठ साल का बाल कलाकार सनी पवार कुछ समय पहले ही अमेरिकी पूर्व बराक ओबामा से भी मिल चुका है। सनी ने ‘लॉयनहार्ट’ अभियान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए व्हाइट हाऊस में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। (source- social media)
-
इससे पहले सनी ने ड्वायन जॉनसन, ट्रिपल एच जैसे कई डब्ल्यू डब्ल्यू ई सुपरस्टार्स से भी मिलके उनके साथ फोटो खिचवाईं थीं। (source- social media)