-
बदलते वक्त के साथ अब समलैंगिक होने के बारे में लोग खुलकर बात करने लगे हैं और इसे कई समाजों में स्वीकार भी किया जाने लगा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैशन इंडस्ट्री में भी इस तरह के तमाम लोग हैं जो खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वे समलैंगिक हैं। इसके अलावा तमाम लोग ऐसे भी हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि वे समलैंगिक हैं हालांकि उन्होंने इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया है।
-
भारत के दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी आत्मकथा 'एन अनसूटेबल बॉय' के रिलीज होने के बाद इशारों-इशारों में इस बात को स्वीकार किया था कि वह समलैंगिक हैं। उन्होंने अपनी किताब में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं।
-
रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस के 6वें सीजन का हिस्सा रहे ईमान सिद्दीकी एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं और उन्होंने शो पर इस बात को स्वीकार किया था कि वह एक गे हैं। हालांकि इसके कुछ वक्त बाद दिए उनके बयान में वह अपनी बात से पलट गए।
-
बॉबी डार्लिंग नाम से मशहूर एक्टर पंकज शर्मा ने अपना सेक्स चेंज कराया था।
-
मानवेंद्र सिंह गोहिल एक राजसी परिवार से हैं और साल 2002 में उन्होंने इस बात की घोषणा की थी कि वह एक समलैंगिक हैं।
-
रोहित बहल बॉलीवुड के सबसे फेमस फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने इस बात को खुले रूप से स्वीकार किया है कि वह एक गे हैं।
-
मशहूर नोवल लेखक और कवि विक्रम सेठ ने भी खुलकर इस बात को स्वीकार किया है कि वह एक समलैंगिक हैं।
-
विद्या बालन और रानी मुखर्जी जैसी मशहूर अदाकाराओं के कपड़े डिजाइन करने वाले फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के बारे में भी यह सुना जाता है कि वह समलैंगिक हैं।