-
कोरोना वायरस न सिर्फ लोगों की जान ले रहा है बल्कि इस महामारी के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को भी नुकसान हो रहा है। खतरनाक वायरस के प्रकोप का असर खेल और फिल्म इंडस्ट्री भी पड़ा है। इसके चलते जहां कई खेल रद्द किए जा चुके हैं तो वहीं तमाम फिल्मों की शूटिंग भी कैसिंग हो गई है। दुनिया भर के लोगों को इस वायरस का खामियाजा उठाना पड़ रहा है। कोविड 19 के लॉकडाउन के चलते सबसे बुरे हालात इन दिनों मजदूर और श्रमिक के हैं, जिनकी रोजी- रोटी रुक गई है। इस महामारी की जंग में तमाम नामचीन चेहरे भी राज्य और केंद्र सरकार को साथ देने आगे आए हैं। साउथ इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार इस महामारी की लड़ाई में सरकार और पीड़ितों के साथ खड़े हैं। हालांकि बॉलीवुड फिलहाल खामोश हैं। अब तक बी-टाउन से सलमान, शाहरुख जैसे किसी भी बड़े सेलेब द्वारा डोनेशन करने की खबर नहीं है जबकि साउथ इंडस्ट्री से लगातार एक के बाद एक स्टार की ओर से राहत फंड का ऐलान किया जा रहा है। जानिए अब तर किन-किन स्टार्स ने दिया कोविड 19 की जंग में सरकार का साथ। (All Photos- Instagram)

साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण ने इस जंग में दो करोड़ रुपए राहत कोष में दिए हैं। 
महेश बाबू ने एक करोड़ रुपये दान दिए हैं। 
चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा ने 70 लाख रुपये डोनेट किए हैं। 
चिरंजीवी ने भी इस आपदा में अपना सहयोग दिखाते हुए 1 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है। 
साउथ इंडस्ट्री के भगवान सुपरस्टार रजनीकांत ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री की मातृ संस्था फिल्म एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (FEFSI) को 50 लाख रुपये की मदद करने का ऐलान किया है। -
कमल हासन ने तो इस आपदा में अपना घर ही जनसेवा के लिए खोलने का एलान कर दिया। उन्होंने अपने घर को पीड़ितों के लिए आस्थाई अस्पताल बना दिया है।