-
नशा एक ऐसी बुरी बला है जो एक बार लग जाए तो फिर इंसान गिरता ही चला जाता है। कई फिल्मी सितारे भी ऐसे रहे हैं जो नशे की बुरी लत का शिकार हो चुके हैं। इनमें से कुछ सेलिब्रिटीज आगे आए और उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने न सिर्फ अपने नशे की लत के बारे में दुनिया को बताया, बल्कि अपनी इस आदत की वजह से जिंदगी और करियर पर पड़े प्रभाव के बारे में भी बताया। चलिए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने नशे से होने वाले बुरे प्रभाव को लेकर बात की है।
-
Yo Yo Honey Singh
यो यो हनी सिंह ने रैप की दुनिया में तूफान ला दिया था। मगर उनके नशे की आदत ने मिनटों में ही उनका बना-बनाया करियर तबाह कर दिया। हनी सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताय, “मैं बाईपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित था और खूब शराब पिया करता था। जिसके कारण मेरी स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई थी।” (Source: Yo! Yo! Honey Singh/Facebook) -
Dharmendra
धर्मेंद्र ने भी इस बात को कबूल किया कि उनके करियर का पतन उनके पीने की लत की वजह से ही हुआ। 2011 में अपनी बिगड़ती हुई सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया। (Source: @aapkadharam/instagram) -
Ranbir Kapoor
बॉलीवुड के चॉकलेट और चार्मिंग एक्टर रणबीर सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। कई मौको पर उन्हें शराब का ग्लास थामे या सिगरेट पीते देखा गया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में भी इस बात को कबूल किया है कि जब वह एक्टिंग स्कूल में थे तो स्मोकिंग करते थे। (Source: Ranbir Kapoor/Facebook)
(यह भी पढ़ें: चर्चा में ईशा अंबानी की Met Gala ड्रेस, जानिए कितने अमीर हैं इसके डिजाइनर प्रबल गुरुंग) -
Prateik Babbar
एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर का बॉलीवुड सफर कुछ ज्यादा लंबा और सफल नहीं रहा। प्रतीक नशा मुक्ति केंद्र में कई बार आ-जा चुके हैं। प्रतीक ने अपनी ड्रग्स की लत के बारे में दुनिया को बताया कि उन्होंने 13 साल की उम्र में ड्रग्स लेना शुरु कर दिया था। एक समय ऐसा आ गया था जब प्रतीक नशे में अपनी जिंदगी पूरी तरह तबाह कर चुके थे। मगर अब प्रतीक नशे की आदत से मुक्त हो चुके हैं और अपनी नई जिंदगी इंजॉय कर रहे हैं। (Source: @_prat/instagram) -
Fardeen Khan
फरदीन खान भी ड्रग्स की लत के शिकार रह चुके हैं। इस बुरी लत का शिकार होने का असर उनके फिल्मी करियर पर भी पड़ा था। साल 2001 में कोकीन के साथ मुंबई के जुहू से उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था और इसी के चलते उन्हें लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। (Source: @Fardeen Feroz Khan/Facebook) -
Pooja Bhatt
एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट भी अपनी नशे की आदत को लेकर सुर्खियों में रहीं। लेकिन उन्होंने इस समस्या से निजात पाने के लिए कड़ा संघर्ष किया। पूजा भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताया कि उन्होंने 16 साल की उम्र में शराब और 23 साल की उम्र में पहली बार सिगरेट को मुंह लगाया था। पूजा ने बताया, “शराब की आदत के चलते मैंने खुद को खो दिया था। इससे पहले कि यह मुझे कब्र तक ले जाती मैंने इसे छोड़ दिया।” (Source: @poojab1972/instagram) -
Sanjay Dutt
बॉलीवुड के ‘संजू बाबा’ यानि कि संजय दत्त तकरीबन 12 साल तक ड्रग्स के नशे में डूबे रहे। यहां तक कि संजय ड्रग्स रखने के जुर्म में जेल गए थे। इसके बाद उनके पिता एक्टर सुनील दत्त उनका नशा छुड़वाने के लिए अमेरिका ले गए। संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया, “दुनिया में ऐसा कोई ड्रग नहीं है, जिसका मैंने सेवन न किया हो। अमेरिका में जब डॉक्टर ने मुझे ड्रग्स की एक लिस्ट दी जिसमें मुझे बताना था कि इनमें से कौन सी ड्रग मैंने ली है। मैंने उस लिस्ट में हरेक ड्रग को टिक कर दिया। डॉक्टर ने मेरे पिताजी से कहा, ‘आप लोग भारत में किस तरह का खाना खाते हैं? इन्होंने जो ड्रग्स ली, उसके अनुसार, इन्हें अब तक मर जाना चाहिए’।” (Source: @duttsanjay/instagram)
(यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से रजनीकान्त तक, इन फिल्मों में दर्शकों को पसंद नहीं आया कैमियो रोल)
