-

अक्सर देखा जाता है हर इंसान को किसी को किसी चीज से डर लगता है फिल्मी हस्तियों के सितारे भी इससे अछूते नहीं हैं। आइए जानते हैं उनके अजीबों गरीब डर। (source- social news)
-
डार्क सब्जेक्ट पर बनी फिल्म हाइवे में शानदार एक्टिंग कर चुकीं आलिया भट्ट की बात की जाए तो रियल लाईफ की तो आलिया को अंधेरे से डर लगता है। और उनका डर इतना ज्यादा है कि डिम लाइट और पर्दों को थोड़ा खुला रख ही सोतीं है। (source- social news)
-
कैटरीना कैफ को सताता है टमाटर का डर। सुनने में एकदम अजीब पर सच तो यही है कैटरीना कैफ को टमाटर से डर लगता है और वह टमाटर को अपने आसपास सहन ही नहीं कर सकतीं। अगर आप ये सोच रहे हैं कि उन्होंने फिर जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के टुमेटो फेस्टिवल पर बने फेमस सांग को कैसे किया शूट किया। जाहिर है, यहां तक कि उन्होंने टमाटर केचप ब्रांड है को भी इनकार कर दिया। (source- social news)
-
वैसे तो यह एक अजीब डर नहीं है पर रणबीर कपूर क्राकोच से बहुत डर लगता है। जग्गा जासूस के इस स्टार की बात की जाए तो उन्हें रेंगने वाले कीडों और क्राकोच से नफरत है और यहां तक कि इसके लिए उन्होंने उनके घर में काम करने हर एक इंसान को घर को साफ रखने की चेतावनी तक जारी कर दी है। (source- social news)
-
एक्टर अर्जुन कपूर।
-
ऐसे तो अनुष्का शर्मा उनकी आने वाली 'फिल्लौरी' में खुद ही भूूत का किरदार निभा रहीं हैं पर रियल लाइफ में अनुष्का को डरावनी जगहों पर जाने से बहुत डर लगता है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के समय एक इंटरव्यू में उनहोंने अपने इस डर के बारे में खुलासा किया था। (source-social media)