-
बॉलीवुड एक्टर्स को बड़े पर्दे पर काम करने के लिए लाखों-करोड़ों रुपए मिलते हैं लेकिन बावजूद इसके कई ऐसे मशहूर सितारे हैं जो बावजूद इसके किराए के घरों में रहती हैं। तो आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ मशहूर एक्टर्स के बारे में जो किराए के घरों में रहती हैं। तो चलिए शुरू करते हैं…

अदिति राव हैदरी- पिछले 8 सालों से मुंबई में रहने के बावजूद अदिति अपना खुद का घर ले पाने में नाकामयाब रही हैं और अंधेरी में किराए के एक फ्लैट में रहती हैं। 
ऋचा चड्ढा- मसान, कैबरेट, सरबजीत, तमंचे और मैं और चार्ली जैसी फिल्में कर चुकी ऋचा पिछले 7 सालों से वर्सोवा स्थित किराए के एक फ्लैट में रहती हैं। 
इलियाना डिक्रूज- 2012 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह तब से आज तक अंधेरी स्थित एक अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में रह रही हैं। 
नरगिस फाखरी- नरगिस अमेरिकन होने के बावजूद हॉलीवुड की बजाए बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस काफी वक्त से काम कर रही हैं। नरगिस साल 2011 से ही वो बांद्रा में एक किराए के घर में रह रही हैं। -
जैकलीन फर्नांडिज- श्रीलंका की रहने वाली जैकलीन फिल्मों में काम करके करोड़ों कमा चुकी हैं लेकिन फिर भी वो पिछले 2 साल से बांद्रा स्थित एक अपार्टमेंट में किराए से रहती हैं।

हुमा कुरैशी- बॉलीवुड फिल्मों से करोड़ों कमा चुकी हुमा कुरैशी भी किराए के घर में ही रहती हैं। हुमा अपने भाई के साथ अंधेरी में किराए के एक फ्लैट में रहती हैं। 
कैटरीना कैफ- बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर जब रिलेशनशिप में थे तब दोनों कार्टर रोड स्थित सिल्वर सेंड अपार्टमेंट में रहा करते थे। अनुराग बसु निर्देशित फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया और रणबीर से अलग होने के बाद कैटरीना बांद्रा के माउंट मेरी चर्च के पास एक अपार्टमेंट में अकेली रहने लगीं।