-
बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने अपने फैंस को पति या पत्नी के रूप में चुना है। इसमें किरण राव से लेकर डिंपल कपाड़िया तक का नाम शामिल है। (Indian Express)
-
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
राज कुंद्रा एक समय में शिल्पा शेट्टी के बड़े फैन थे। एक्ट्रेस पहली बार राज कुंद्रा से लंदन में मिली थीं जहां वो एक परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने के सिलसिले में गई थीं। इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और 2009 में दोनों ने शादी कर ली। (@theshilpashetty/Insta) -
जितेंद्र और शोभा कपूर
एक जमाने में शोभा कपूर भी जितेंद्र की फैन थीं। जब जितेंद्र बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे थे तब शोभा कपूर ब्रिटिश एयरवेज में काम किया करती थीं। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि दोनों बचपन से ही दोस्त थे। जितेंद्र और शोभा की 1974 में शादी हुई थी। (Indian Express) -
विवेक ओबरॉय और प्रियंका अल्वा
विवेक ओबरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा उन्हें काफी पहले से ही पसंद करती थीं। विवेक ओबेरॉय के लाइफ में प्रियंका उस वक्त आईं जब ऐश्वर्या राय से उनका ब्रेकअप हुआ था। (@Vivek Anand Oberoi/FB) -
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया
बॉलीवुड के जाने-माने और दिग्गज दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना को डिंपल कपाड़िया 16 साल की उम्र से ही पसंद करती थी। साल 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंधे लेकिन इनका रिश्ता सिर्फ 9 साल ही चल सका। (Indian Express) -
आमिर खान और किरण राव
आमिर खान और किरण राव की पहली मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी। किरण राव इस फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किरण राव बहुत पहले से आमिर खान की फैन थी। अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक देने के बाद आमिर खान ने साल 2005 किरण राव से शादी कर ली। हालांकि, दोनों साल 2021 में अलग हो गए। (Indian Express) -
दिलीप कुमार और सायरा बानो
इस लिस्ट में दिलीप कुमार और सायरा बानो का भी नाम शामिल है। सायरा बानो बचपन से ही दिलीप कुमार की बहुत बड़ी फैन थीं। 1966 में जब दोनों की शादी हुई तो उस दौरान दिलीप कुमार 44 साल के थे और सायरा बानो महज 22 वर्ष की थीं। (@sairabanu/Insta)
