-

Airlift और Lunchbox जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकीं अभिनेत्री निमरत कौर काफी लंबे समय बाद लाइम लाइट में आई हैं। दरअसल, मुंबई के बांद्रा में आयोजित लैक्मे फैशन वीक में निमरत ने भी अपनी झलक पेश की है। (Photo-PTI)
फैशन शो में ड्रेशिनल लुक में जहां एक प्रीति जिंटा को काफी सराहा गया तो वहीं दूसरी ओर निमरत कौर भी कुछ कम नजर नहीं आईं। (Photo-PTI) रैंप पर निमरत कौर डिजाइनर लहंगा चोली में नजर आईं। मेबरून कलर का प्रिंटिड लहंगा और शॉल्डर ऑफ चोली में निमरत काफी खूबसूरत लग रही थीं। (Photo-PTI) उनके देशी लुक ने हर किसी को उनकी ओर रिझाने को मजबूर किया। रैंप पर जब देशी ड्रेस पहने हुए निमरत ने बेहतरीन तरीके से अपनी रिंग को प्रमोट किया तो वो अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आया। (Photo-PTI)