-
इस वक्त पूरा देओल परिवार शादी के जश्न में डूबा हुआ है। सनी देओल के बेटे करण देओल की 18 जून को शादी है। पिछले कई दिनों से इस शादी की तैयारियां चल रही थीं। इन सबके बीच बॉबी देओल के बड़े बेटे आर्यमन भी आज यानी 16 जून को अपना 22वां जन्मदिन मना रहे हैं। (Source: @iambobbydeol/instagram)
-
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए अपने लाडले बेटे को बर्थडे विश किया है। (Source: @iambobbydeol/instagram)
-
इसके साथ ही बॉबी ने फोटो शेयर कर बताया कि उन्हें आर्यमन की अचीवमेंट्स पर गर्व है। बता दें आर्यमन ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से हाल ही में बिजनेस मैनेजमेंट ऑनर्स कोर्स पूरा किया है। (Source: @iambobbydeol/instagram)
-
वहीं, आर्यमन के ताऊ यानी सनी देओल ने भी अपने भतीजे को बर्थडे विश करते हुए खास फोटो शेयर की है। इस फोटो में आर्यमन अपनी दादी संग पोज देते नजर आ रहे हैं। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
इन फोटोज को देखने के बाद सनी और बॉबी देओल के फैंस भी आर्यमन को बर्थडे विश करते हुए फोटो पर कमेंट कर रहे हैं। (Source: @iambobbydeol/instagram)
-
इसके साथ ही आर्यमन देओल के लुक को देखकर हर कोई हैरान भी है, क्योंकि वह अपने पापा की तरह ही काफी हैंडसम दिख रहे हैं। (Source: @iambobbydeol/instagram)
-
बॉबी देओल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चाहते हैं कि आर्यमन पढ़ाई पूरी करने के बाद इंडस्ट्री जॉइन करें। बॉबी की बात सुनने के बाद आर्यमान के फैन्स भी उनकी बॉलीवुड में एंट्री का इंतजार कर रहे हैं। (Source: @iambobbydeol/instagram)
-
वहीं बात करें सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की तो इसे लेकर उनके परिवार के सभी लोग बहुत एक्साइटेड हैं। बता दें, करण देओल अपनी गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। (Source: @iambobbydeol/instagram)
(यह भी पढ़ें: Karan Deol Mehendi: सनी देओल ने भी लगवाई मेहंदी, डिजाइन जीत रहा लोगों का दिल)
