-
धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण की शादी की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। करण जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। (Source: @imkarandeol143/instagram)
-
शादी से पहले सनी देओल के घर पर एक प्री-वेडिंग पार्टी रखी गई, जिस दौरान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। (Source: Social Media)
-
सामने आई तस्वीरों में सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल एक साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान देओल ब्रदर्स कैजुअल लुक में दिखाई दिए। (Source: Social Media)
-
इस मौके पर जहां सनी देओल ब्लू शर्ट और डेनिम जींस पहने दिखाई दिए। तो वहीं बॉबी देओल ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ था। अभय देओल की बात करें तो उन्होंने जींस टीशर्ट के साथ वेस्ट कोट पहना था। (Source: Social Media)
-
इन तस्वीरों में बेटे की शादी की खुशी सनी देओल के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है। (Source: Social Media)
-
सनी देओल और उनका पूरा परिवार दृशा आचार्य को अपने घर की बहू बनाने के लिए एक्साइटेड हैं। (Source: Social Media)
-
बताया जा रहा है कि 12 जून को करण देओल और दृशा की रोका सेरेमनी हुई, जिसमें देओल परिवार के साथ-साथ कुछ खास मेहमान भी शामिल हुए थे। (Source: Social Media)
-
बता दें, दृशा ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और दुबई में रहती हैं। दृशा और करण एक दूसरे को 6 साल डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। (Source: Social Media)
-
खबरों की मानें तो करण की शादी की रस्में 16 जून से शुरू होंगी। इनमें हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल है। शादी के सभी फंक्शन मुंबई में ही आयोजित किए जाएंगे। (Source: Social Media)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करण की शादी की कुछ रस्में घर पर होंगी और कुछ फंक्शन बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में रखी जाएंगी। वहीं, 18 जून को करण देओल और दृशा आचार्य सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। (Source: Social Media)
(यह भी पढ़ें: अविका गौर से अनुज सक्सेना तक, इन टीवी स्टार्स ने एक ही शो में की कई बार शादी)
