-
Bobby Deol: धर्मेंद्र (Dharmendra) के छोटे बेटे और सनी देओल (Sunny Deol) के भाई बॉबी देओल अपने करियर की दूसरी पारी खेल रहे हैं। पहली पारी में असफलताओं के बाद सालों तक वह रुपहले पर्दे से दूर रहे। सलमान खान (Salman Khan) ने रेस 3 में उनकी एंट्री करा कर उनके करियर को फिर से रफ्तार दी। उसके बाद तो बॉबी एक नए ही कलेवर में नजर आए। बॉबी देओल ओटीटी (OTT) पर भी काफी एक्टिव हो गए। ओटीटी पर वह कुछ फिल्मों और वेब सीरीज (Web Series) में नजर आए। आइए जानते हैं आईएमडीबी (IMDb) में किसे कितनी मिली रेटिंग:
-
Ashram: बॉबी देओल ने साल 2020 में प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम से ओटीटी पर डेब्यू कियाा। आश्रम के पहले सीजन को आईएमडीबी पर 7.5 रेटिंग मिली थी।
-
Ashram 2: साल 2021 में आश्रम का दूसरा सीजन पिलीज हुआ। बॉबी देओल की सीरीज के इस दूसरे सीजन को आईएमडीबी पर 7.3 रेटिंग मिली थी।
-
Ashram 3: हाल ही में आश्रम 3 रिलीज हुई है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि जितना प्यार पहले के दोनों सीजन को मिला उतना तीसरे को नहीं मिल पाया है अभी तक। आश्रम 3 को आईएमडीबी पर 7.1 रेटिंग मिली है। (यह भी पढ़ें- Ashram 3 के अलावा इन थ्रिलर वेब सीरीज में भी लगा बोल्डनेस का तड़का, एमक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं)
-
Class Of 83: इसके अलावा बॉबी देओल नेटफ्लिक्स पर क्लास ऑफ 83 नाम की फिल्म में काम किया था। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.8 है।
-
Love Hostel: साल 2022 में बॉबी देओल ने जी 5 की फिल्म लव हॉस्टल में शानदार अभिनय किया था। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.4 रेटिंग मिली थी। ( यह भी पढ़ें- किसी ने पापा से पूछकर तो किसी ने तकिये से प्रैक्टिस के बाद बॉबी देओल संग शूट किये इंटिमेट सीन)
