
Ashram 3 Love Making Scenes: प्रकाश झा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज आश्रम 3 इन दिनों चर्चा में है। इस सीरीज को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज किया गया है। इस सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) और ईशा गुप्ता (Esha Gupta) के बीच लव मेकिंग सीन फिल्माया गया है। रिलीज के साथ ही ये सीन चर्चा में हैं।

ईशा गुप्ता की आश्रम सीरीज के तीसरे भाग में एंट्री हुई है। इस सीरीज में ईशा ने सोनिया नाम की महिला का किरदार निभाया है।

सीरीज में ईशा गुप्ता और बॉबी देओल के बीच इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं। ईशा ने बताया कि उन्हें बॉबी संग ऐसे सीन करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

उम्र की बात करें तो ईशा गुप्ता बॉबी देओल से करीब 17 साल छोटी हैं। बावजूद बेहद सहजता के साथ उन्होंने ये सील फिल्माए।

इसी सीरीज में बॉबी अपने से लगभग आधी से भी कम उम्र की एक्ट्रेसेस संग इंटीमेट सीन दे चुके हैं।

सीरीज के पहले भाग में बॉबी देओल और त्रिधा चौधरी पर इंटीमेट सीन फिल्माया गया था। त्रिधा बॉबी से 25 साल छोटी हैं।

त्रिधा ने बताया था कि बॉबी संग लव मेकिंग सीन शूट करने से पहले उन्होंने तकिये के साथ घंटो प्रैक्टिस किया था।

आश्रम 1 में ही बॉबी देओल और अदिति पोहनकर के बीच भी लव मेकिंग सीन फिल्माए गए थे। अदिति बॉबी से 26 साल छोटी हैं।

एक्ट्रेस अनुरिता झा ने भी इस सीरीज में बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन दिये हैं। बॉबी से 18 साल छोटी अनुरिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने पिता की परमिशन के बाद लव मेकिंग सीन शूट किया था। (यह भी पढ़ें- इन नवाब के पैलेस में बना था बॉबी देओल का ‘आश्रम’, शूटिंग के लिए Ashram 3 के मेकर्स ने दी थी इतनी रकम)