-

Ashram 3 Actress Esha Gupta: प्रकाश झा (Prakash Jha) की वेब सीरीज (Web Series) आश्रम 3 ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर स्ट्रीम हो रही है। सीरीज के तीसरे सीजन में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने सोनिया के किरदार में एंट्री मारी है। इस सीरीज में ईशा गुप्ता और बॉबी देओल (Bobby Deol) के बीच इंटिमेट सीन भी दिखाए गए हैं। ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया है कि एक बार रियल लाइफ में उनका सामना किसी ढोंगी बाबा से हो गया था।
-
आश्रम सीरीज की कहानी एक ढोंगी बाबा के इर्द-गिर्द ही बुनी गई है। बॉबी देओल ने यह किरदार निभाया है। (यह भी पढ़ें- इन नवाब के पैलेस में बना था बॉबी देओल का ‘आश्रम’, शूटिंग के लिए Ashram 3 के मेकर्स ने दी थी इतनी रकम)
-
ईशा गुप्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे एक बार वह ढोंगी बाबा से टकरा गई थीं।
-
बकौल ईशा गुप्ता- मैं धर्म में आस्था रखती हूं। ईश्वर को मानती हूं लेकिन बाबाओं को नहीं। मैं एक ढोंगी साधु से मिली थी जिसने मुझसे कहा कि आप हमें इतना पैसा दे दीजिए और हम आपके लिए एक पूजा का आयोजन करेंगे। आपको पूजा में आने और अनुष्ठान करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
-
ईशा ने बताया कि वह उस बाबा की बातें सुन हैरान थीं। उन्होंने कहा कि, ‘मतलब ये किस तरह की पूजा है जिसमें मुझे आने की भी जरूरत नहीं है? कमाल की बात ये है कि ऐसे लोग हैं जो सेवा में यकीन रखते हैं, जो आपसे एक रुपया तक नहीं लेते हैं, लेकिन फिर भी वो आपके लिए दुआ करते हैं। तो आप देख रहे हैं, दुनिया में दोनों ही तरह के लोग मौजूद हैं।’
-
ईशा गुप्ता ने कहा कि उन्हें ये समझते देर नहीं लगी कि बाबा ढोंगी है और धर्म के नाम पर उन्हें बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठना चाहता है। (यह भी पढ़ें- ईशा गुप्ता से त्रिधा चौधरी तक, किसी ने पापा से पूछकर तो किसी ने तकिये से प्रैक्टिस के बाद बॉबी देओल संग शूट किये इंटिमेट सीन)
-
Photos: Esha Gupta Instagram