-

बॉलीवुड में कॉमेडी अपने आप में जॉनी वॉकर का नाम लिए बिना पूरी नही होती। अपनी कमाल की अदाकारी से लोगों को हंसाने वाले जॉनी वॉकर का असली नाम बदरुद्दीन जमालउद्दीन काजी था। उन्होंने अपना नाम फिल्मों में आने के बाद ही बदला था। उनका यह नाम एक व्हिस्की के नाम पर रखा गया था। शायद यह नाम शराबी की जबर्दस्त नकल उतारने की वजह से रखा गया था।
-
घर की हालत ठीक ना होने की वजह से जॉनी को 6ठी क्लास के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी।
कम ही लोग जानते हैं कि जॉनी BEST बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई ट्रांसपोर्ट बस सर्विस में बस कंडेक्टर थे। बलराज साहनी ने सबसे पहले नोटिस किया था। उस वक्त साहनी गुरु दत्त के लिए बाजी फिल्म लिख रहे थे। -
फिल्मों में शराबी की एक्टिंग करने वाले जॉनी असल जिंदगी में शराब से कोसों दूर रहते थे।
-
गुरु दत्त से अपने रिश्ते के बारे में जॉनी कहते थे कि वह मेरे लिए किरदार लिखते थे और कहते थे, ये रहा तुम्हारा सीन, तुम्हारा डायलॉग अगर बेहतर कर सकते हो तो करो। बता दें कि गुरुदत्त अपनी फिल्म में जॉनी का किरदार जरूर लिखते थे।
-
जॉनी अपनी पत्नी नूरजहां से साल 1955 में एक फिल्म के सेट पर मिले थे। परिवार के मना करने पर भी लह उनके खिलाफ गए नूर से शादी की।