-
बॉलीवुड की 'अलोन गर्ल' बिपाशा बसु इन दिनों अपने नए दोस्त और को-स्टार करण सिंग ग्रोवर के साथ गोवा में घूमती आ रही हैं नजर। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अपने पुराने आशिक हरमन बावेजा को भूल करण सिंह ग्रोवर के साथ निकल पड़ी हैं लॉन्ग ड्राइव पर। (फोटो: इंस्टाग्राम)
-
बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें उनके साथ करण काफी कोज़ी-कोज़ी नज़र आ रहे हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)
-
'अलोन' की शूटिंग के दौरान से ही बिपाशा और करण एक दूसरे के काफी नज़दीक हो गए थे। फिल्म तो खत्म हो गई लेकिन इनके बीच रिश्ता अब बी बरकरार है। (फोटो: इंस्टाग्राम)
-
बिपाशा की अब तक कोई भी फिल्म हिट साबित नहीं हुई है ऐसे में बिपाशा के पास काफी समय रहता है शादय करण ही वह दोस्त हैं जो उनके इस खाली समय को मनोरंजक बना रहे हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)
-
यह कहना गलत नहीं होगा कि बिपाशा बसु का साथ पाकर करण सिंह ग्रोवर का 'बर्थडे' हो गया है और भी खास। (फोटो: इंस्टाग्राम)