-
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। श्वेता मनोरंजन जगत का जाना माना चेहरा हैं। श्वेता तिवारी ने ना सिर्फ टीवी बल्कि बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा है। श्वेता तिवारी बिग बॉस विनर भी रह चुकी हैं। उन्होंने बिग बॉस के सीजन 4 का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि आज बुलंदियों के शिखर पर विराजमान श्वेता तिवारी ने काफी संघर्ष भरे दिन भी देखे हैं। फिर चाहे वह करियर में हो या फिर निजी जीवन में। श्वेता तिवारी टीवी में आने से पहले एक ट्रैवल एजेंसी में काम करती थीं। वहां उनका मासिक वेतन मात्र 500 रुपए था।(All Pics: Shweta Tiwari Instagram)
-
यूपी के प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली श्वेता तिवारी ने प्राथमिक शिक्षा इलाबाद से ली। उन्होंने टीवी की दुनिया में शो कहीं किसी रोज से कदम रखा था।
-
श्वेता को असल कामयाबी मिली एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी के से। इस सीरियल में श्वेता तिवारी द्वारा निभाया गया प्रेरणा का किरदार घर-घर में मशहूर हुआ था।
-
इसके बाद श्वेता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने आगे चलकर हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया।
-
भोजपुरी इंडस्ट्री में श्वेता तिवारी का नाम सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार है। उन्होंने वहां के लगभग सारे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है।
-
महज 18 साल की उम्र में ही श्वेता ने भोजपुरी एक्टर और प्रोड्यूसर राजा चौधरी से शादी कर ली। हालंकि ये शादी सिर्फ 5 सालों तक ही चल पाई। राजा से श्वेता की एक बेटी हैं। बेटी का नाम पलक है।
-
श्वेता ने राजा से तलाक लेने के कुछ साल बाद एक्टर अभिनव कोहली से शादी की। 2013 में शादी के बाद 2016 में श्वेता ने एक बेटे को जन्म दिया। बेटे का नाम रेयांश है।
-
निजी जीवन में उतार-चढ़ाव के बीच श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 का हिस्सा बनीं। इस शो में श्वेता का खेल लोगों को इतना पसंद आया कि उन्हें विनर के ताज तक पहुंचा दिया।
-
श्वेता तिवारी ने मदहोशी, आबरा का डाबरा, अपनी बोली अपना देश, बिन बुलाए बाराती, मिले न मिले जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।