-
‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के प्रीमियर के दिन से हीं एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पूजा भट्ट सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस शो में पूजा अब तक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर चुकी हैं। (Source: @poojab1972/instagram)
-
हाल ही में पूजा ने अपनी स्कूली एजुकेशन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के लेटेस्ट एपिसोड में पूजा भट्ट ने कहा कि डिग्री और एजुकेशन का आपस में कोई लेना देना नहीं है। (Source: @poojab1972/instagram)
-
पूजा के मुताबिक, “एक डिग्री किसी इंसान की एजुकेशन को रिफ्लेक्ट कर सकती है, लेकिन डिफाइन नहीं कर सकती और न ही उसकी एबिलिटी बता सकती है।” (Source: @poojab1972/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “मैं और मेरे पिता दोनों स्कूल ड्रॉपआउट हैं, लेकिन यह चीज इशारा करती है कि डिग्री और एजुकेशन आपस में रिलेट नहीं करते।” (Source: @poojab1972/instagram)
-
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनकी इंग्लिश पर अच्छी कंमाड इसलिए है क्योंकि वो पारसी स्कूल से पढ़ी हुई हैं। (Source: @poojab1972/instagram)
-
पूजा अपनी इन बातों से लोगों को बताना चाहती हैं कि स्कूल ड्रॉपआउट होने के बावजूद वह और उनके पिता सक्सेसफुल इंसान हैं और स्कूलिंग पूरी किए बिना भी समाज में बेहतर लाइफ जी रहे हैं। (Source: @poojab1972/instagram)
-
पूजा के इस खुलासे के बाद बिग बॉस के घर में रह रहे कंटेस्टेंट के साथ-साथ दर्शक भी हैरान हो गए हैं, क्योंकि अब तक सब यहीं जानते थे कि आलिया भट्ट ने ही सिर्फ स्कूलिंग पूरी नहीं की है। (Source: @maheshfilm/instagram)
-
खैर, जो भी हो, लेकिन पूजा के इस बात में दम है कि 12वीं पास ना होने के बावजूद उन्होंने और उनके पिता महेश भट्ट ने खुद को साबित किया है। (Source: @poojab1972/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब पैसों के लिए कर लेती थीं कोई भी रोल, करियर पर शीबा चड्ढा ने बयां किया अपना हाल)