-
बिग बॉस के घर में झगड़े ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। ऐसे में कई बार कंटेस्टेंट गुस्से में आकर घर छोड़ने की बात करते हैं। कई बार परेशान होकर कई कंटेस्टेंट्स घर से बाहर निकलने की गुहार भी लगा चुके हैं। मगर आपको बता दें, आप बिग बॉस के घर में अंदर तो अपनी मर्जी से जा सकते हैं, लेकिन बाहर निकलना आपके हाथों में नहीं है। बिग बॉस के घर का यह रूल है कि कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद अगर कोई कंटेस्टेंट बीच शो को छोड़कर चला जाता है तो उसे भारी जुर्माना देना पड़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वॉलंटरी एग्जिट के लिए साल 2021 में जुर्माने की रकम 2 करोड़ रुपए थी। लेकिन बिग बॉस 16 में जब शालीन भनोट ने बाहर जाने की रिक्वेस्ट की तो ये रकम बढ़कर 5.4 करोड़ रुपये हो गई थी।
-
Cyrus Bharucha
हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ सायरस भरुचा बार-बार सलमान खान और मेकर्स से वॉलंटरी एग्जिट देने की गुहार लगा रहे थे। सायरस का कहना था कि वो इस शो के लिए फिट नहीं हैं। मगर सायरस से जब सलमान ने करोड़ो की रकम चुकाने की बात कही तो वो पीछे हट गए। (Source: @cyrus_broacha/instagram) -
MC Stan
एमसी स्टैन 2 करोड़ रुपए देकर शो से बाहर आने का मन बना चुके थे। मगर सलमान खान के फटाकर लगाए जाने के बाद उन्होंने मन बदल लिया था। (Source: @m___c___stan/instagram) -
Shalin Bhanot
‘बिग बॉस 16’ में शालीन भनोट ने वॉलंटरी एग्जिट की गुहार लगाई थी। वो शो में इतना परेशान हो गए थे कि 5.4 करोड़ की पैनल्टी चुकाने को राजी हो गए थे। मगर मेकर्स ने उन्हें जाने का मौका नहीं दिया। (Source: @shalinbhanot/instagram) -
Kavita Kaushik
रुबिना दिलैक से लड़ाई होने के बाद ‘बिग बॉस 14 के दौरान कविता कौशिक ने वॉलंटरी एग्जिट लिया था। (Source: @ikavitakaushik/instagram) -
Sree Santh
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने भी ‘बिग बॉस 12’ में घर से बाहर जाने की जिद की थी। (Source: @sreesanthnair36/instagram) -
Sajid Khan
‘बिग बॉस 16’ से साजिद खान ने वॉलंटरी एग्जिट लिया था। साजिद को अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करना था, जिस वजह से उन्होंने शो छोड़ा था। (Source: @aslisajidkhan/instagram) -
Abdu Rozik
‘बिग बॉस 16’ से अब्दू रोजिक ने भी वर्क कमिंटमेंट की वजह से बीच में शो छोड़ दिया था। (Source: @abdu_rozik/instagram) -
Navjot Singh Sidhu
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पॉलिटिकल कमिटमेंट का पालन करने के लिए ‘बिग बॉस 6’ का घर अपनी मर्जी से छोड़ा था। (Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब नशे में सलमान खान के घर पर ही सो गए थे आमिर खान और ले ली थी भाईजान की ये फेवरेट चीज)
