-
छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो 'बिग बॉस 8' में जल्द ही एक नया टविस्ट आप देखने के लिए तैयार हो जाइए।
-
जी हां 'बिग बॉस 8' का एक्सटेंशन हो रहा है। अब बिग बॉस के सीज़न 8 को 31 जनवरी तक चलाया जाएगा।
-
सूत्रों की मानें तो 'बिग बॉस 8' का नया लुक 4 जनवरी से दर्शक देख पाएंगे। यहीं नहीं इस सीज़न के 5 प्रतियोगीयों के साथ 5 नए प्रतियोगी इस घर में आएंगे और फिर शुरू होगा 'बिग बॉस हल्ला बोल'
-
बिग बॉस का यह नया संस्करण लोगों का दिल कितना जित पाएगा यह तो आने वाले वक्त में पता चल पाएगा। इस 'बिग बॉस हल्ला बोल' में भाग लेने वाले नए प्रतियोगीयों के नामों में से चार का नाम कुछ इस प्रकार है।
-
पहला नाम है राहुल महाजन का, जो अपने अलग ही अंदाज़ से लोगों का खूब मनोरंजन करते नज़र आते हैं।
-
दूसरी हैं संभावना सेठ, इनका जलवा आपने बिग बॉस के पुराने सीज़न में देख रखा है।
-
एजाज़ ख़ान हैं तीसरे प्रतियोगी जो 'बिग बॉस 7' में गौहर से इश्क फरमाते नज़र आए थे।
-
चौथी प्रतियोगी हैं महक चहल। फिलहाल पांचवे खिलाड़ी के नाम को सस्पेंस रखा गया है।