-
टीवी के चर्चित और विवादित शो बिग बॉस की ज्यादातर विजेता फीमेल्स ही रही हैं। अपनी सूझबूझ, सादगी और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वालीं टीवी की कुछ जानी-मानी अभिनेत्रियां अपना घर टूटने से नहीं बचा सकी हैं। यह एक्ट्रेसेस बिग बॉस की विजेता भी रह चुकी हैं। इस लिस्ट में शिल्पा शिंदे, श्वेता तिवारी और जूही परमार समेत अन्य नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि दिल टूटने के बाद भी इन अभिनेत्रियों ने हार नहीं मानी है और यह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को भी खूब एन्जॉय कर रही हैं। ब्रेकअप या तलाक से गम से बाहर आ चुकीं ये सभी अभिनेत्रियां अपने-अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हैं और सोशल मीडिया पर भी अपनी हैप्पी लाइफ की फोटोज शेयर करती रही हैं। (फोटो सोर्स-@INSTAGRAM)
-
'कसौटी जिंदगी के' फेम एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया टीवी के चर्चित और विवादित शो बिग बॉस सीजन-6 का हिस्सा बनी थीं। साल 2013 में प्रसारित हुए शो के छठवें सीजन का खिताब भी उर्वशी जीतने में कामयाब रही थीं। उर्वशी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। महज 16 साल की उम्र में शादी करने वालीं उर्वशी का तलाक भी दो साल के बाद ही हो गया था। तलाक लेने के बाद उर्वशी अपने दो बेटों सागर और क्षितिज की जिम्मेदारी खुद ही निभा रही हैं। हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस का नाम एक्टर अनुज सचदेवा के साथ जुड़ा था। अनुज को 'हवा-हवाई' फिल्म में देखा गया था। लेकिन कुछ समय के बाद ही दोनों अलग हो गए थे।
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस गौहर खान ने फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई है। बिग बॉस सीजन-7 का खिताब अपने नाम करने वालीं गौहर का भी दिल टूट चुका है। दरअसल बिग बॉस के घर के अंदर ही उनकी नजदीकियों एक्टर कुशाल टंडन से बढ़ी थीं। हालांकि शो खत्म के कुछ समय के बाद ही दोनों स्टार्स ने ब्रेकअप कर लिया था। -
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने बिग बॉस सीजन-5 की विनर ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि वह एक्टर सचिन श्रॉफ संग अपनी शादी बचाने में कामयाब नहीं हो सकी थीं। जूही और सचिन ने अपने 8 सालों की शादी बीते साल तोड़ दी थी। दोनों की एक पांच साल की बेटी समायरा भी है।
-
बिग बॉस-11 विजेता शिल्पा शिंदे अपनी सादगी के कारण लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। हमेशा मुस्कान के साथ नजर आने वालीं शिल्पा का भी दिल टूट चुका है। दरअसल शिल्पा कई साल पहले टीवी एक्टर रोमित राज संग रिलेशनशिप में थीं। दोनों की शादी की तारीख भी तय हो चुकी थी। हालांकि साल 2008 में रोमित ने शिल्पा संग शादी तोड़ दी थी। इसके पीछे का कारण आज तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
-
श्वेता तिवारी बिग बॉस सीजन-4 की विजेता रह चुकी हैं।अपनी एक्टिंग से घर-घर पॉपुलर हुईं श्वेता अपना घर टूटने से नहीं बचा सकी थीं। श्वेता ने साल 1998 में एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी, हालांकि शादी के कुछ सालों के बाद 2007 में राजा से तलाक भी ले लिया था। इसके बाद श्वेता ने साल 2013 में अभिनव कोहली संग सात फेरे लिए थे।
