-
‘बिग बॉस 4’ फेम और टीवी अभिनेत्री सारा अली खान फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर-प्रोड्यूसर कृष पाठक संग रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है और अब दोनों 5 दिसंबर को ग्रैंड वेडिंग करेंगे। (Photo Credit: Saaraa Khan/Insta)
-
अब अभिनेत्री ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर रजिस्टर्ड मैरिज की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें दोनों शादी के बाद साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। (Photo Credit: Saaraa Khan/Insta)
-
इन फोटो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “एक साथ हमेशा के लिए। दो धर्म… एक रिश्ता… अनंत प्यार। हस्ताक्षर हो चुके हैं। (Photo Credit: Saaraa Khan/Insta)
-
‘कुबूल है’ से लेकर ‘सात फेरे’ तक- वचन इस दिसंबर का इंतजार। इसके आगे उन्होंने लिखा, “जहां दो दिल, दो संस्कृतियां, हमेशा के लिए एक हो जाएंगी। (Photo Credit: Saaraa Khan/Insta)
-
हमारी प्रेम कहानी एक ऐसे मिलन को गढ़ रही है, जहां धर्म बांटता नहीं, बल्कि जोड़ता है।” सारा खान ने लास्ट में लिखा कि जब प्यार ही हेडलाइन बन जाए, तो बाकी सब कुछ एक खूबसूरत कहानी का हिस्सा बन जाता है। (Photo Credit: Saaraa Khan/Insta)
-
आपका आशीर्वाद चाहिए, क्योंकि यह मिलन सिर्फ हमारा नहीं, हम सबका है। बता दें कि कपल की लव स्टोरी 1 साल पहले डेटिंग ऐप पर शुरू हुई थी। पहले सारा ने कृष की फोटो और कनेक्शन फील किया। (Photo Credit: Saaraa Khan/Insta)
-
फिर दोनों के बीच बातचीत हुई और अगले दिन वो मिले। सारा ने कृष को बता दिया था कि वह कैजुअल डेटिंग नहीं चाहतीं, उन्हें शादी करनी है। (Photo Credit: Saaraa Khan/Insta)
-
बता दें कि सारा ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के घर की बहू बनी हैं, कृष सुनील के बेटे हैं। (Photo Credit: Saaraa Khan/Insta)