-
मशहूर यूट्यूबर राइडर और ‘बिग बॉस 17’ कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। वो पिता बनने वाले हैं और उन्होंने वीडियो के जरिए फैंस को सब बताया है। (anurag_dobhal
/Insta) -
अनुराग डोभाल ने अप्रैल 2025 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ऋतिका डोभाल से शादी की थी और अब 4 महीने बाद वो पिता बनने वाले हैं। (anurag_dobhal
/Insta) -
अनुराग ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वो पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे। वो प्रेयर करते दिखे कि उन्हें गुडन्यूज ही मिले। जब उनकी पत्नी डॉक्टर के पास गई तो वो बस प्रार्थना कर रहे थे। (anurag_dobhal
/Insta) -
फिर जब उनकी पत्नी बाहर आईं और अपने साथ अनुराग को भी डॉक्टर के पास ले गईं तो उन्हें पता चला कि वो पिता बनने वाले हैं। वो खुशी से फूले नहीं समाए। (anurag_dobhal
/Insta) -
अनुराग ने दिखाया कि पहले उनकी पत्नी का ब्लड टेस्ट हुआ और फिर यूरिन टेस्ट किट से भी टेस्ट हुआ और रिजल्ट पॉजिटिव आया। (anurag_dobhal
/Insta) -
अनुराग के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और अनुराग भी वीडियो में पिता बनने की खुशखबरी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए। (anurag_dobhal
/Insta) -
अनुराग ‘बिग बॉस 17’ में काफी सुर्खियों में रहे थे और वहां भी वो अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र करते थे। शो से बाहर जाकर उन्होंने ऋतिका को प्रपोज किया था और फिर इस साल दोनों शादी के बंधन में बंध गए।