-
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सेलेब्स को और ज्यादा पॉपुलर कर देता है तो कॉमनर्स और लाइमलाइट में ला देता है। ऐसे ही बिग बॉस में ऐसे कई कंटेस्टेंट्स आए जो इस शो की वजह से सुर्खियों में तो रहे ही इसके साथ उनके करियर को भी नई ऊंचाई मिली। (Still From TV Show)
-
लेकिन आपको बता दें, इस शो का न केवल इन कंटेस्टेंट की जिंदगी बल्कि उनके परिवार के सदस्यों की जिंदगी को भी बदलने में बड़ा योगदान रहा है। चलिए आपको बताते हैं उन कंटेस्टेंट और उनकी फैंमिली के बारे में जो इस शो की वजह से पॉपुलैरिटी हासिल करने में सफल रहे हैं। (Still From TV Show)
-
अर्चना गौतम के भाई गुलशन गौतम
अर्चना गौतम के भाई गुलशन गौतम ने ‘बिग बॉस 16’ के फैमिली वीक में धमाकेदार एंट्री की थी। शो में उनके डांस और हंसी मजाक ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया था। खबरे आ रही है कि इसी के चलते ‘बिग बॉस 17’ के लिए उन्हें अब अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी उनकी और शो तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आई है। (Still From TV Show) -
आसिम रियाज के भाई उमर रियाज
‘बीग बॉस 15’ में आसिम रियाज के भाई उमर रियाज ने अपने गुड लुक से लोगों का दिल जीत लिया था। इस शो में आने के बाद उन्हें कई म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका मिला है। (Still From TV Show) -
रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक
‘बीग बॉस 14’ में ज्योतिका दिलैक को अपनी बहन रुबीन दिलैक को सपोर्ट करते देखा गया था। वह शो में गेस्ट बनकर आई थीं। इस शो ने ज्योतिका को अच्छी प्रसिद्धि दिलाई। आज वो बड़ी यूट्यूबर बन चुकी हैं और करोड़ों कमा रही हैं। यूट्यूब से हुई कमाई से उन्होंने अपने लिए हाल ही में एक घर खरीदा है। (Source: @rubinadilaik/instagram) -
शहनाज गिल के भाई शाहबाज बदेशा
शहनाज गिल के भाई शाहबाज बदेशा को ‘बिग बॉस 13’ में गेस्ट बनकर आए थे। उन्होंने शो में अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और चुलबुले अंदाज से लोगों को खूब एंटरटेन किया था। इस शो की वजह से ही वो शहनाज गिल के स्वयंवर शो में मिस्टर राइट ढूंढते दिखे थे। इसके साथ ही वो अब एक सिंगर बन चुके हैं और उन्होंने कई म्यूजिकल वीडियो भी बनाई है जिसमें वो खुद भी नजर आ चुके हैं। (Source: @badeshashehbaz/instagram) -
सुंबुल तौकीर खान के पिता तौकीर खान
इमली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर को बिग बॉस 16 में देखा गया था। शो में उन्होंने 18 हफ्तों का सफर तय किया था। इस शो में उनके पापा तौकीर खान भी कई बार गेस्ट बनकर आए थे। इसके साथ ही वह मीडिया से भी अपनी बेटी को सपोर्ट करने के लिए कहते रहते हैं और कई बार वह अपने बयानों के कारण ट्रोल भी हो चुके हैं। अब खबर आ रही है कि वह ‘बिग बॉस 17’ में आ सकते हैं। (Still From TV Show)
(यह भी पढ़ें: इस हॉलीवुड एक्टर संग पर्दे पर रोमांस करना चाहती हैं Kareena Kapoor Khan)