-
बिग बॉस सीजन 11 के शुक्रवार के एपिसोड में जब हिना खान, बेनाफ्शा और बंदगी बिकिनी/स्विमसूट पहन कर पूल में उतरीं तो लड़ाई-झगड़ों से लगातार गर्म होता घर का तामपान नीचे आने लगा। हालांकि यह पहली बार नहीं था कि जब बिग बॉस हाउस में बिकिनी पहन कर बालाएं पूल में उतरीं। इससे पहले भी कई सीजन्स में ऐसा हो चुका है। तो चलिए आज आपको थोड़ा फ्लैशबैक में लेकर चलते हैं कि घर के अंदर कौन-कौन सी सुंदरियां बिकिनी में नजर आ चुकी हैं।
-
चलिए वर्तमान सीजन से पीछे की तरफ शुरुआत करते हैं। हाल के एपिसोड में पुनीश और बंदगी की लव स्टोरी थोड़ी और गुलाबी हो गई जब बंदगी बिकिनी पहन कर पुनीश के साथ पूल में दिखीं।
-
हिना खान जो कि अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए पहले से ही मशहूर हैं। उन्होंने डार्क ब्लैक कलर का स्विमसूट पहना और पूल में उतर गईं।
-
बेनाफ्शा जो इन दिनों प्रियांक से नजदीकियां बढ़ाती नजर आ रही है सबसे हॉट अवतार में पूल के भीतर नजर आईं। उन्होंने लाइट पिंक कलर की बिकिनी पहनी हुई थी।
-
इससे पिछले सीजन में मोनालिसा जब लाल रंग की बिकिनी पहन कर स्वामी ओम के साथ पूल में मस्ती करने उतरीं तो सभी का ध्यान उन्हीं की तरफ लग गया।
-
10वें सीजन में लोपामुद्रा राउत ने अपनी फिजीक दिखाने का कोई मौका शो में नहीं छोड़ा। उन्हें जब भी मौका मिला घर के सभी सदस्य बिकिनी पहन कर नजर आती रहीं।
-
घर के भीतर कॉमनर के तौर पर पहुंची नितिभा कॉल पूल साइड पर टू-पीस पहने दिखीं।
-
कंटेस्टेंट रोशेल राव घर के भीतर रेड कलर के स्विमसूट में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने अपने पार्टनर कीथ के साथ घर के भीतर खूब मस्ती की थी।
-
आज बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस बन चुकीं कंटेस्टेंट सनी लियोनी बिग बॉस के 5वें सीजन में जब ब्लैक कलर का स्विमसूट पहन कर पूल में उतरीं तो तमाम दर्शकों की टीवी से नजरें नहीं हटीं।
-
बिग बॉस हाउस में राहुल महाजन के साथ पायल रोहतगी की कैमिस्ट्री तो आपको याद ही होगी। पायल फ्लॉवरी ड्रेस पहन कर पूल में मस्ती करने पहुंची थीं।
-
कश्मीरा शाह का नाम आपको याद है? जी हां, कश्मीरा वह कंटेस्टेंट हैं जो पहली बार घर के भीतर बिकिनी पहन कर नजर आई थीं।