-

टेलीविजन के सबसे मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अभिनेता गौरव खन्ना ने अपने नाम कर ली है। सलमान खान ने बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में उन्हें ट्रॉफी के साथ विनिंग प्राइज मनी दी। गौरव खन्ना जहां शो के विनर बने वहीं फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं। (Photo: @gauravkhannaofficial/Insta)
-
गौरव खन्ना की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी-खासी है। बिग बॉस से पहले अभिनेता ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की भी ट्रॉफी जीत चुकी हैं। उन्हें टीवी का सुपरस्टार कहा जाता है और अब वो रिएलिटी शो के हीरो भी बन गए हैं। लेकिन यह बहुत ही कम लोगों को पता है कि गौरव खन्ना की फीस के आगे प्राइज मनी कुछ भी नहीं है। आइए जानते हैं उन्होंने बिग बॉस के घर से कितनी कमाई की है। (Photo: @gauravkhannaofficial/Insta)
-
गौरव खन्ना को विनर ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई। जो उनकी फीस के आगे कुछ भी नहीं है। उन्होंने बिग बॉस के घर में पहले ही दिन एंट्री ली थी और 15 हफ्तों का सफर पूरा किया। उन्हें शो के लिए प्रति सप्ताह करीब 17.5 लाख रुपये की फीस मिल रही थी। (Photo: @gauravkhannaofficial/Insta)
-
गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के सबसे अधिक फीस पाने वाले कंटेस्टेंट थे और ग्रैंड फिनाले तक उनकी कुल फीस 2.62 करोड़ रुपये थी। 50 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ कुल फिस को मिला दें तो यह 3.12 करोड़ रुपये होता है। ऐसे में देखा जाए तो 50 लाख की प्राइज मनी से अधिक अभिनेता ने फीस से कमाई की। (Photo: @gauravkhannaofficial/Insta)
-
गौरव खन्ना अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। टीवी के सबसे मशहूर शो में से एक अनुपमा में उन्होंने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। (Photo: @gauravkhannaofficial/Insta)
-
अनुपमा के बाद गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो में हिस्सा लिया और सीजन 3 के विनर भी बने। बिग बॉस से गौरव खन्ना की पॉपुलैरिटी और भी अधिक बढ़ गई है। (Photo: @gauravkhannaofficial/Insta)
-
अभिनेता से पहले क्या थे?
गौरव खन्ना का जन्म कानपुर में 11 दिसंबर 1981 को हुई था। स्कूलिंग के बाद उन्होंने मुंबई से एमबीए की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। (Photo: @gauravkhannaofficial/Insta) टीवी विज्ञापन से करियर शुरू करने वाले गौरव खन्ना की ‘अनुपमा’ से चमकी किस्मत, अब एक के बाद एक जीते दो शो