-
‘बिग बॉस 17’ में अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली है। दोनों शो के शुरूआत से ही चर्चा में बने हुए हैं। (image: ankita/insta)
-
दावा किया जा रहा है कि अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट हैं। वहीं विक्की जैन को लेकर भी खबरें आती रहती हैं कि वह काफी बड़े बिजनेसमैन हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। (image: ankita/insta)
-
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार विक्की जैन अभी महावीर इंस्पायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसके अलावा वह कोल ट्रेडिंग, वॉशरी ऑपरेशन, लॉजिस्टिक्स, बिजली, हीरे और रियल एस्टेट समेत कई बिजनेस से भी जुड़े हुए हैं। (image: ankita/insta)
-
विक्की जैन बॉक्स क्रिकेट लीग की टीम मुंबई टाइगर्स के को-ओनर भी हैं। (image: ankita/insta)
-
वहीं विक्की जैन की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ के आसपास है। वहीं अंकिता की कुल नेटवर्थ लगभग 25 करोड़ रुपये है। (image: ankita/insta)
-
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विक्की जैन छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। जहां उनके पास एक पुश्तैनी बंगला है। (image: ankita/insta)
-
विक्की-अंकिता के पास एक लैंड क्रूज़र है,जिसकी कीमत 2.10 करोड़ रुपये है। इसके अलावा एक मर्सिडीज-बेंज वी220 डी भी है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ है। (image: ankita/insta)