-
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रियालिटी शो बिग बॉस काफी पॉपुलर है। सलमान खान को इस रियालिटी शो का यूएसपी माना जाता है। बिग बॉस 13 को भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं। सलमान बिग बॉस हाउस को अपने घर की तरह समझते हैं और यहां किसी भी तरह की बदतमीजी पसंद नहीं करते। जिन लोगों ने घर में बदतमीजियां कीं उन्हें सलमान ने नेशनल टीवी पर सबके सामने लताड़ लगाते हुए शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। आइए डालते हैं एक नजर उन कंटेस्टेंट्स पर जिन्हें सलमान खान के गुस्से का शिकार होना पड़ा। (Photo Source: Colors )
-
प्रियंका जग्गा बिग बॉस सीजन 10 की कंटेस्टेंट थीं। प्रियंका शो में काफी गाली गलौच करती थीं। प्रियंका ने शो के कंटेस्टेंट रहे मन्नु पंजाबी के मृत मां पर भी बेहूदा कमेंट किये थे। इसपर जब सलमान ने उन्हें लताड़ा तो वह उनसे ही बदतमीजी करने लगीं। सलमान ने उन्हें शो में बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही सलमान ने शो पर ये भी कहा कि अगर बिग बॉस या कलर्स के किसी भी शो में प्रियंका जग्गा को इनवाइट किया तो वो कभी भी कलर्स के साथ काम नहीं करेंगे।(Photo Source: Colors )
-
बिग बॉस 11 में अर्शी खान और जुबैर खान के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई थी। इस पर जुबैर खान ने अर्शी के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जुबैर की इस हरकत पर सलमान ने उन्हें खूब लताड़ा था। सलमान ने जुबैर से यह तक कह दिया था कि तुझे कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान नहीं। खुद को दाउद इब्राहिम का रिश्तेदार बताने वाले जुबैर को सलमान ने बइज्जत करके शो से आउट कर दिया था।(Photo Source: Colors )
-
बिग बॉस 8 में सीजन 8 में आए एजाज खान को भी सलमान खान ने बीच शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। एजाज ने अपने को-कंटेस्टेंट अली कुली मिर्जा पर हाथ उठाया था जिस कारण सलमान को ये फैसला लेना पड़ा था। (Photo: Ajaz Khan Instagram)
-
इमाम सिद्दीकी बिग बॉस 6 में कंटेस्टेंट थे। शो में एक बार इमाम स्किन कलर का बॉडी फिट सूट पहन अश्लील हरकतें करने लगे थे। इमाम के इस बिहेवियर पर सलमान ने उन्हें शो से आउट कर दिया था।(Photo Source: Colors)
-
सीजन 10 में नजर आए स्वामी ओम को बिग बॉस का सबसे विवादित कंटेस्टेंट माना जाता है। उन्होंने खाने के बर्तन में पेशाब करने से लेकर फीमेल कंटेस्टेंट्स पर आपत्तिजनक कमेंट्स तक किये। सलमान ने ओम की खूब क्लास ली थी औऱ अंत में उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। (Photo Source: Colors )