-
Bigg boss 13: बिग बॉस हाउस में शहनाज कौर गिल को टक्कर देने के लिए पंजाबी सिंगर और मॉडल हिमांशी खुराना एंटर कर चुकी हैं। प्रोफेशनल स्टेज पर एक बार फिर से दोनों का सामना हो रहा है लेकिन रियल लाइफ में ये दोनों ही मॉडल एक दूसरे की जानी दुश्मन हैं। इस बात का खुलासा हिमांशी खुराना ने घर में एंटर होने से पहले ही कर सलमान से कर दिया था। बहरहाल, यहां हम आपको हिमांशी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तमाम बातें बता रहे हैं। हिमांशी का जन्म पंजाब के कीरतपुर साहिब में 27 नवंबर 1991 में हुआ था। हालांकि उनका रेसीडेंस लुधियाना है। उन्होंने पंजाब के जाने-माने सिंगर्स के साथ काम किया है। आइए जानते हैं हिमांशी खुराना के बारे में तमाम अनसुनी बातें। (All Pics- Instagram)
-
हिमांशी के पिता चाहते थे कि वह बड़ी होकर नर्स बनें लेकिन उनका रुझान आर्टिस्ट एक्टीविटीज में था।
-
हिमांशी 16 साल की उम्र में साल 2009 में Miss Ludhiana Contest का खिताब जीत चुकी हैं।
साल 2010 में वह Miss North Zone कॉनटेस्ट टाइटल की विनर रह चुकी हैं। इसके अलावा वह मिस पीटीसी पंजाबी कॉनटेस्ट की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। -
हिमांशी ने अपने एक्टिंग करिअर की शुरुआत 2012 में Jeet lenge jahan फिल्म से की थी।
-
साल 2018 में उनका High Standard पहला गाना आया था।
बहुत कम लोगों को मालूम है कि हिमांशी अपनी अपीरियंस पंजाबी फिल्म Sadda Haq में दे चुकी हैं। उन्होंने पंजाबे के मशहूर सिंगर हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो Soch में भी काम किया है। वीडियो में हार्डी संधू हिमांशी के साथ शादी करते हैं। -
पंजाबी सिनेमा में हिमांशी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं।