-
Bigg Boss का 13वां सीजन शुरू हो गया है। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के फैंस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पिछले कुछ सीजन्स से इतर इस बार शो में सिर्फ सेलिब्रिटीज नजर आ रहे हैं। इन सेलिब्रिटीज में एक नाम एक्ट्रेस कोयना मित्रा का भी है। पिछले करीब 10 साल से फिल्मों से दूर चलने वालीं कोयना बिग बॉस में अपनी रियल लाइफ से लोगों को रूबरू करवाएंगी। बॉलीवुड में डेब्यू के महज 17 सालों के अंदर ही कोयना ने अपने लुक्स में इतना भयंकर ट्रांसफॉर्मेशन किया है कि उन्हें देख कह पाना मुश्किल है कि ये वही कोयना मित्रा हैं जिसे लोगों ने साल 2002 में देखा था। (All Pics: @koenaofficial/instagram)
-
कोयना ने अपना फिल्मी करियर साल 2002 में राम गोपाल वर्मा की रोड से शुरू किया था। तब वह बेहद सिंपल सी लगती थीं। (ब्लू जींस में कोयना)
-
इसके बाद कोयना ने हे बेबी, अपना सपना मनी मनी, मुसाफिर और इंसान जैसी फिल्मों में काम किया।
-
पिछले करीब 10 सालों से वह फिल्मों से दूर हैं। इस बीच उन्होंने कुछ मॉडलिंग अलाइनमेंट किये हैं।
-
अब वह काफी ग्लैमरस दिखने लगी हैं। कहा जाता है कि उन्होंने सिलिकन बॉडी से अपने लुक्स को अट्रैक्टिव बनाया है।
-
कोयना अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं। उन्होंने कई बार बोल्ड फोटोशूट भी कराए हैं।
