-
रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 की सीधी-साधी सिंपल सी उर्वशी वाणी तो याद होगी आपको? वही उर्वशी जो दीपक ठाकुर के साथ जोड़ीदार बनकर बिग बॉस के घर में आई थीं। उर्वशी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं। साथ ही उर्वशी ने दुनिया को अपना ऐसा रूप दिखाया है जिसे देख कर हर कोई कह रह है – 'वहां उर्वशी तुम तो चमक रही हो।' जी हां, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्वशी वाणी ने अपना मेकओवर कराया है, इसके बाद उन्होंने एक डीसेंट फोटोशूट भी कराया जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में उर्वशी ने रेड हॉट कलर का गाउन पहना हुआ है। उर्वशी यहां बेहद रॉयल अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। उर्वशी के इस नए अवतार को देख कर उनके फैंस काफी खुश हैं। इस रूप में उर्वशी को देख कर फैंस उन्हें तरह तरह के कॉम्प्लिमेंट्स दे रहे हैं। देखें उर्वशी की ये मेकओवर वाली तस्वीरें:- (सभी तस्वीरें उर्वशी के इंस्टा अकाउंट से ही ली गई हैं।)
-
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखाहै- ऐसी ही प्रिंसेस हम सभी के अंदर होती है। इस तस्वीर को देख कर उर्वशी के फैंस रिएक्ट कर कह रहे हैं 'तुम बेहद खूबसूरत हो उर्वशी'।
-
हाल ही में उर्वशी ने इस लेटेस्ट तस्वीर को अपने इंस्टा से शेयर किया है। इसमें वह लिखती हैं- आंखों को बातें करने दो। उर्वशी इस तस्वीर में काफी कॉन्फिडेंट खड़ी दिख रही हैं।
-
इस तस्वीरें में उर्वशी का क्यूट अंदाज फैंस को देखने को मिल रहा है। उर्वशी के चाहने वाले कहते दिख रहे कि 'बेहद सिंपल अंदाज में तुम कितनी सुंदर लगती हो।'
-
उर्वशी ने इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन दिया- 'ये तस्वीरें मेरे फैंस के लिए, आपने कहा तभी पोस्ट कर रही हूं। आप सभी मेरी जान हैं।''
-
बिग बॉस के घर में कदम रखते ही उर्वशी की किस्मत चमक उठी थी।
-
इस शो से ही उर्वशी को टीवी के दर्शकों के बीच एक पहचान मिली।
-
उर्वशी दीपिक ठाकुर के साथ शो में जोड़ीदार बनकर आई थीं।
-
इस शो में उर्वशी ने खुद को अच्छे से प्रेजेंट किया था।
-
उर्वशी बिहार की रहने वाली हैं।
-
उर्वशी को गाना गाना बहुत पसंद है।
