-
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में एंट्री लेकर शो के कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा से ब्रेकअप करने वाली मॉडल एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल एक बार फिर चर्चा में हैं। ब्रेकअप के बाद वह फिर से सच्चे प्यार की तलाश में निकल गई थीं और उन्हें उनका सच्चा प्यार हासिल भी हो गया है। इसकी जानकारी खुद दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। दिव्या ने हाल ही में एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'फाइनली रिएलिटी शो में सच्चा प्यार मिल गया'। इससे पहले भी उन्हें रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 10 में प्रियांक शर्मा से प्यार हो चुका है।
दिव्या ने ये कैप्शन जिस फोटो को शेयर करते हुए दिया है। उस फोटो में दिव्या के साथ बिग बॉस सीजन 10 की कंटेस्टेंट रहीं नितिभा कौल नजर आ रही हैं। इस फोटो में दोनों एक साथ पोज देती नजर आ रही हैं। -
दरअसल दिव्या बहुत जल्द एमटीवी के डेटिंग रिएलिटी शो 'डेट टू रिमेंबर' में एक मेंटोर के रूप में नजर आने वाली है।
-
दिव्या इस शो में बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी, नितिभा कौल और पंजाबी सिंगर इंदीप बख्शी के साथ दिखाई देंगी।
-
दिव्या से पहले इस शो में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी मेंटोर के रूप में नजर आने वाले थे लेकिन बाद में निर्माताओं ने इस कपल की जगह दिव्या को शो में जगह दी।
-
दिव्या इससे पहले एमटीवी के ही रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 10 में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ चुकी हैं।
-
एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला में ही दिव्या की मुलाकात प्रियांक से हुई थी। इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।
-
बिग बॉस 11 में एंट्री लेते ही प्रियांक शो की कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सोनावाला के साथ नजदीकियां बढ़ाते दिखे थे, जिसे देख दिव्या ने प्रियांक से शो में आकर ब्रेकअप किया था।
-
बता दें दिव्या एक मॉडल और डांस कोरियोग्राफर भी हैं। वह कई फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुकी हैं। (All Photo Source: Instagram)