-
बानी ने कैप्टन के तौर अपनी जिम्मेदारी संभाल ली हैं। उन्हें काफी छूट दी गई है लेकिन अपने फैसलों को लेकर वो काफी कंफ्यूज दिखीं। किसी कंटेस्टेंट को सजा या ईनाम देते वक्त वो काफी कंफ्यूज लगी। जहां लोपमुद्रा और मानवीर को बर्तन धोने की सजा मिली वहीं मनोज पंजाबी ने बानी के साथ शानदार भोजन का आनंद उठाया। लेकिन कुछ देर बाद मनोज को जेल भेजने का उनका निर्णय काफी चौंकाने वाला था।
-
तुम बिन 2 की स्टार कास्ट और सिंगर अंकित तिवारी कल बिग बॉस के घर पहुंचे थे। अपनी इस सरप्राइज विजिट से उन्होंने सभी को चौंका दिया। सभी ने घरवालों के साथ के साथ गेम खेला और कंटेस्टेंट को फिल्म के गानों पर नाचने के लिए कहा।
-
कैमरा की अटेंशन पाने के लिए स्वामी ओम ने माफी मांगते हुए मोनालीसा के पैर छुए। पर्दाफाश टास्क के दौरान अपनी गलती के लिए उन्होंने मोना और मनोज से माफी मांगी।
-
लोकेश और मनोज के बीच जारी तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अपने बीच जारी लड़ाई को दोनों ने खत्म करने की कोशिश की लेकिन फिर लड़ पड़े। लोकेश नॉमिनेशन टास्क में मनोज का साथ नहीं मिलने से नाराज है तो मनोज ने लोकेश को इरिटेटिंग कहा, जिसे वो पहले अपनी बहन बुलाता था।
-
लोपमुद्रा राउत एक बार फिर से बानी के साथ लड़ने लगी। राउत को लगा कि उन्हें बर्तन धोने के लिए चुनना गलत फैसला है। राहुल देव भई बानी से नाराज हैं।
-
एपिसोड के आखिर में बिग बॉस ने घर के लोगों को पुश यॉर लिमिट टास्क दी। इसमें घर को दो हिस्सो में बांट दिया और राहुल को गेम का एंपायर बना दिया। गेम में ट्विस्ट तब आया जब नवीन ने अपने हाथ में चोट लगा ली और उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा।