-

बिग बॉस के घर में आज रात को बहुत बड़ा सेलिब्रेशन देखने को मिलेगा। विक्रांत और मोना के करीबी दोस्त शो पर हो रही शादी की शाम का हिस्सा बनने के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे। वहीं मोना और विक्रांत हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध जाते हैं। (Image Source: Colorstv.in)
-
इस विशेष मौके को खास बनाने के लिए बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट रवि किशन और दिनेश लाल यादव अका निरुहा घर में एंट्री करते हैं। उनकी इस एंट्री से घरवाले काफी सरप्राइज हो जाते हैं। (Image Source: Colorstv.in)
-
बिग बॉस में आए कपल के दोस्त दोनों को नई जिंदगी की शुभकामनाएं देते हैं। (Image Source: Colorstv.in)
-
शादी के बाद बिग बॉस के घर में एक ग्रैंड पार्टी रखी जाएगी। जिसके बैकग्राउंड में भोजपुरी गाने बजाए जाएंगे। जिसपर दुल्हा-दुल्हन सहित सभी मेहमान स्टेज पर आएंगे। (Image Source: Colorstv.in)
-
इस मौके पर रवि किशन बानी जे को स्टेज पर बुलाएंगे और उनके साथ परफॉर्म करेंगे। (Image Source: Colorstv.in)
-
कल बिग बॉस के एपिसोड में घर में विक्रांत सरप्राइज एंट्री करके मोना को शादी के लिए प्रपोज करते हैं। हां कहने के बाद दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। (Image Source: Colorstv.in)