-

कैंप्टंसी टास्क के दौरान जब ओमजी को पता चला कि वे हारने वाले हैं तो उन्होंने बानी के साथ वो शर्मनाक हरकत की, जिसके बारे में न ही घर वालों ने, न ही दर्शकों ने और न ही शो वालों ने सोचा होगा। ओमजी ने बानी के बने पिरामिड को गिराने के लिए मिट्टी के चंक से टॉयलेट छिड़क दी।
-
बाद में घर वालों ने ओमजी को जेल में डाल देते हैं। मनवीर को बिग बॉस ने आदेश दिया कि वे और सभी घर वालें ओमजी से बात करना पूरी तरह से बंद कर दें और उनके आस-पास न भटकें। बिग बॉस सभी को लिविंग एरिया में इकट्ठे होने को कहते हैं। यहां स्वामी ओम कहते हैं कि उन्होंने जो फेंका वो टॉयलेट नहीं बल्कि पानी था।
-
स्वामी द्वारा बानी के साथ हुई हरकत पर रोहन सभी घर वालों पर आग बबूला हो जाते हैं। खासकर मनु और मनवीर पर। वो कहते हैं कि जब स्वामी ने बानी के ऊपर टॉयलेट फेकी तो उनमें से कोई आगे नहीं आया।
-
रोहन के ऐसे वर्ताव को देखकर लोपा उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं कि लेकिन रोहन उन पर ही बानी के अगैंस्ट होने का इल्जाम लगााते हैं।
-
टास्क के दौरान मननवीर को संचालक बनाया गया था। लेकिन रोहन बानी के पक्ष में ज्यादा उतरते हैं। इसदौरान रोहन की मनवीर से काफी बहस होती है।
-
बानी के साथ जो भी हुआ रोहन भी वहीं होते हैं इसलिए टॉयलेट उन पर भी गिर जाती है। रोहन को काफी रोते हैं और कहते हैं बाहर के लोग आगे यही कहेंगे कि शो में उनके साथ ऐसा हुआ।