-
भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा पिछले कुछ समय से बंगाली बाला के लुक में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर मोनालिसा के वीडियोज और तस्वीरें वारयल हो रही हैं। एक बार फिर से मोनालिसा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बंगाली लिबास में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में मोनालिसा व्हाइट और रेड कलर की साड़ी में रेड हॉट लुक में दिखाई दे रही हैं। दरअसल मोना ने भोजपुरी सिनेमा में एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद बंगाली टीवी की ओर रुख्र किया है। मोनालिसा अब बंगाली टीवी वेब सीरीज में नजर आ रही हैं। मोनालिसा Hoichoi टीवी के dupurthakurpo season2 में नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए मोनालिसा ने फैन्स को शुक्रिया कहा है, इसके साथ ही अपने शो के बारे में जानकारी दी है। इस बेव सीरीज में वह झुमा भाभी का रोल अदा कर रही हैं। (फोटो सोर्स- मोनालिसा इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
तस्वीर में मोनालिसा रेड-व्हाइट साड़ी में पोज देते हुए नजर आ रही हैं।(फोटो सोर्स- मोनालिसा इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
मोनालिसा इन दिनों बंगाली लुक के कारण चर्चा में हैं। (फोटो सोर्स- मोनालिसा इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
मोना के फैन्स को उनका नया अवतार काफी पसंद आ रहा है। (फोटो सोर्स- मोनालिसा इंस्टाग्राम अकाउंट)
मोनालिसा की एक और अदा। (फोटो सोर्स- मोनालिसा इंस्टाग्राम अकाउंट) मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा में जरुर काम करती हैं, लेकिन वह बंगाल से ही ताल्लुक रखती हैं। (फोटो सोर्स- मोनालिसा इंस्टाग्राम अकाउंट) -
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा। (फोटो सोर्स- मोनालिसा इंस्टाग्राम अकाउंट)
