-
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जो एक सफल बिजनेसमैन हैं। इनमें से एक भूमि पेडनेकर भी हैं। (Photo: @Bhumi Satish Pednekkar/Insta)
-
फिल्म इंडस्ट्री की स्टार और खूबसूरत अदाकाराओं में से एक भूमि पेडनेकर अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। (Photo: @Bhumi Satish Pednekkar/Insta)
-
अभिनेत्री पानी का बिजनेस करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके इस ब्रांड का क्या नाम है और कितना दाम है। (Photo: @Bhumi Satish Pednekkar/Insta)
-
भूमि पेडनेकर के ब्रांड का नाम ‘बैकबे’ है जो एक प्रीमियम पानी का ब्रांड है। आइए जानते हैं इसके 750 एमएल पानी का दाम कितना है। (Photo: @Bhumi Satish Pednekkar/Insta)
-
अभिनेत्री की ये कंपनी बैकबे एक्वा नेचुरल मिनरल वाटर के नाम से पानी बेचती है। backbay.life वेबसाइट के अनुसार 750 एमएल पानी का दाम 157 रुपये है। हालांकि, इसके लिए एक साथ पानी का 12 बोतल खरीदना होगा जिसका दाम 1890 रुपये है। (Photo: @Bhumi Satish Pednekkar/Insta)
-
अभिनेत्री ने यह बिजनेस अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ मिलकर शुरू किया था। इसकी हिमाचल प्रदेश में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है जहां नेचुरल मिनरल वाटर की पैकेजिंग की जाती है। (Photo: @Bhumi Satish Pednekkar/Insta)
-
बैकबे की पैकेजिंग बाजार में मिलने वाली प्लास्टिक और कांच की बोतलों की पैकेजिंग से काफी अलग है। इसके गेबल टॉप पेपर पैकेजिंग है। इस पैकेट की कैप भी बायो कैप है। भूमि पेडनेकर की यह भारत की ऐसी पहली कंपनी है जो इस तरह की पैकेजिंग का इस्तेमाल करती है। (Photo: @Bhumi Satish Pednekkar/Insta)
-
कुछ समय पहले जब भूमि पेडनेकर ने इसे लॉन्च किया था तब उन्होंने बताया था कि बैकबे सिर्फ एक पानी का ब्रांड नहीं होगा, बल्कि ये एक प्रीमियम बेवरेज ब्रांड होगा, जिसके कई प्रोडक्ट्स अभी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फेज में है। कंपनी के पास तीन फ्लेवर वाला स्पार्कलिंग वॉटर भी है जिसमें लीची, पीच और लाइम शामिल हैं। (Photo: @Bhumi Satish Pednekkar/Insta)
